राजस्थान की हर्षिता खर्रा ने अमेरिका में किया भारत का नाम रोशन

Ananya soch: Rajasthan State Bharat Scouts and Guides
अनन्य सोच। summer camp: Rajasthan State Bharat Scouts and Guides मंडल मुख्यालय बनीपार्क, जयपुर की प्रियदर्शनी ओपन रेंजर टीम (स्थानीय संघ झोटवाड़ा) की राज्य पुरस्कार विजेता हर्षिता खर्रा ने अमेरिका के कोलोराडो में 28 मई से 4 अगस्त 2025 तक आयोजित 75 दिवसीय समर कैंप में स्टाफ सदस्य के रूप में भाग लेकर भारत का मान बढ़ाया. हर्षिता ने कैंप के दौरान नई तकनीक, खेल और विविध गतिविधियों का अनुभव किया, साथ ही दुनिया भर से आए प्रतिभागियों के साथ काम किया. उन्होंने इसे जीवन का अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव बताया. भारत लौटने पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दामोदर प्रसाद शर्मा व सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड नीता शर्मा ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं.