Bal-Gopal Competition: बाल-गोपाल प्रतियोगिता 6 सितम्बर को बिरला सभागार में

Bal-Gopal Competition: बाल-गोपाल प्रतियोगिता 6 सितम्बर को बिरला सभागार में

Ananya soch: Bal-Gopal Competition

अनन्य सोच, जयपुर। studio big boss: जयपुर के नन्हें राधा कृष्ण की तलाश जोर-शोर से चालू हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी के पावन पर्व 6 सितम्बर की शाम को बिड़ला सभागार में बाल-गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी सन्दर्भ में शनिवार को जेएलएन मार्ग स्थित आरएएस क्लब (RAS club) में स्टूडियो बिग बॉस (studio big boss) की ओर से पोस्टर का विमोचन किया और कार्यक्रम की तैयारियां भी साझा की गई.

शो से जुड़ी जानकारी देते हुए स्टूडियो बिग बॉस के डायरेक्टर अशोक राज सिंह ने बताया कि भगवान कृष्ण के जन्म पर शहर के सबसे बड़े उत्सव को हम सालों से एक अलग अंदाज़ में मनाते आए है. जहां नन्हें राधा कृष्ण बांसुरी, मोरपंखी, मुकुट, कमरबंध, पायल, धोती और लहंगे जैसे श्रृंगार में सजे दिखेंगे. कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है जिसमें अब तक सिर्फ जयपुर ही नहीं सवाई माधोपुर, चाकसू, सीकर, अलवर, अजमेर से भी परिजन अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवा चुके है. साथ ही रेगिस्ट्रशन अभी भी जारी है. कांटेस्ट के लिए बच्चों को 6 ग्रुप्स में बांटा गया है जिसमें नवजात से लेकर 7 साल तक के बच्चें प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत अट्रेक्शन डांस ग्रुप की राधा कृष्ण लीला से प्रेरित मनमोहक डांस प्रस्तुति से होगा. जिसके बाद छोटे बच्चें अपनी माओं की गोद में रैंप पर अठखेलियां करेंगे. वहीं बड़े बच्चें अपने माता-पिता की उंगली थाम रैंप पर वॉक कर दर्शकों का दिल जीतेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को सहभागिता के लिए मोमेंटो भेंट स्वरुप दिए जाएंगे. साथ ही हर ग्रुप से दो राधा और कृष्ण अपनी साज सज्जा और तैयारी के तर्ज़ पर विजेता के तौर पर जीतेंगे.

अट्रेक्शन डांस ग्रुप की राधा कृष्ण लीला से प्रेरित मनमोहक डांस प्रस्तुति होगी खास 


नन्हें राधा कृष्ण अपनी मनमोहक अठखेलियों से जीतेंगे दर्शकों का दिल