"एक पेड़ दिव्यांग के नाम – पर्यावरण योद्धा बनें" अभियान का भव्य आयोजन

Ananya soch
अनन्य सोच। भारतीय दिव्यांग संघ और पर्यावरण, वन ,जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् (भारत) के तत्वावधान में आज खोल्ले के हनुमान जी मंदिर परिसर में “एक पेड़ दिव्यांग के नाम” पर्यावरण संरक्षण अभियान का सफल आयोजन किया गया. इस अवसर पर देशभर से आए पर्यावरण प्रेमियों और दिव्यांग जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अभियान के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष भारतीय दिव्यांग संघ ने “एक पेड़ दिव्यांग के नाम” मुहिम को ध्यान में रखते हुए देश भर में 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य करेगी, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी. कार्यक्रम में भारतीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण कार्यक्रम के दौरान संकल्प लेते हुए कहां की देशभर के दिव्यांग अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के सानिध्य में यह कार्य करेंगे. उनके आशीर्वचनों ने उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए और प्रेरित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ खोल्ले के हनुमान जी के दर्शन और आशीर्वाद से किया गया. इसके पश्चात उपस्थित जनों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक सहभागी द्वारा लगाया गया पौधा उनकी दिव्यांग के नाम से पंजीकृत किया जाएगा, जिससे यह भावनात्मक रूप से भी लोगों को जोड़ सके.
इस अवसर पर समाजसेवी और पर्यावरण योद्धा कुलदीप सुलोनिया, सर्वेश्वर शर्मा, सुनील मुदगल,रश्मि शर्मा ,तुषार शर्मा अमित गुप्ता मनीष वर्मा,साहिल शर्मा,अजय अग्रवाल,दीपक गौड़ गोविंद जोशी लोकेश चौधरी जसप्रीत सिंह योगेश चौधरी दिव्यांग संघ की राजस्थान प्रभारी विष्णु कुमार मित्तल ,राष्ट्रीय महासचिव गिनी बत्रा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और अंत में उपस्थित सभी को पौधों वितरित किए गए और साथ ही देखरेख का संकल्प दिलाया गया.