मिस कैटेगरी में पलक मिश्रा और मिसेज कैटेगरी में शालिनी शर्मा बनीं क्वीन ऑफ राजस्थान 2025 सीजन 4 की विनर

मिस कैटेगरी में पलक मिश्रा और मिसेज कैटेगरी में शालिनी शर्मा बनीं क्वीन ऑफ राजस्थान 2025 सीजन 4 की विनर

Ananya soch: Queen of Rajasthan 2025 Season 4

अनन्य सोच। स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ राजस्थान 2025 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले सीकर रोड स्थित आपनो राजस्थान रिजॉर्ट में  हुआ.  फिनाले के लिए सलेक्ट हुईं टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने विनिंग टाइटल के लिए अपनी जीत की दावेदारी पेश की. 

पेजेंट के आयोजक मोनू वर्मा ने बताया कि इस ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने तीन फैशन सीक्वेंस में अपने जलवे बिखेरे. ब्यूटी और ग्लैमर को नया लुक देने के लिए 13 टॉप मेकअप आर्टिस्ट्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिनमें धारवी सैनी, ईशा गुप्ता, प्रगति शर्मा, सृष्टि झंगड़ा, सुनील शर्मा, त्रिप्ती डागा, चिंकी कुमावत, प्रिया सैनी, खुशबू शर्मा, अंजलि चौधरी, टीना जांगिड़, राधिका शामिल रही. शो में जज की भूमिका जानी-मानी हस्तियां दिव्यांशा शर्मा और अनीता यादव ने निभाई. सुपरमॉडल एवं एक्ट्रेस पीहू सिंह इवेंट की शो स्टॉपर रहीं. 

इस ग्रैंड फिनाले के दौरान मिस कैटेगरी में पलक मिश्रा विनर, साक्षी सैनी फर्स्ट रनरअप, ऊर्जा पटेल सेकेंड रनरअप और पिया मालन थर्ड रनरअप चुनी गईं. मिसेज कैटेगरी में शालिनी शर्मा विनर, नम्रता शर्मा फर्स्ट रनरअप और मोहिनी आर भारती सेकंड रनरअप के टाइटल से नवाजा गया. इस सीज़न के विजेताओं को विशेष सम्मान और पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि रनर-अप्स को भी उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.