स्नातक के प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश सूची में वंचित रहे विद्यार्थियों को मिलेगा एक ओर मौका

स्नातक के प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश सूची में वंचित रहे विद्यार्थियों को मिलेगा एक ओर मौका

Ananya soch

अनन्य सोच। राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan university) में स्नातक प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए  प्रथम प्रवेश सूची एवं द्वितीय प्रवेश सूची में वंचित रहे विद्यार्थियों को राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा एक ओर मौका दिया जा रहा है. प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर राम अवतार शर्मा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालयों महाराजा महाविद्यालय, महारानी महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय एवं राजस्थान महाविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश सूची में जिस विद्यार्थियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन करवा लिए थे या जिन्होंने दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाए थे उनको एक ओर मौका दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी दोनों सूचियों से वंचित रह गए है वो दिनांक 3 जुलाई को दिन के 2 बजे तक अपना प्रार्थना पत्र संबंधित महाविद्यालय में जमा करवा दे. प्रार्थना पत्र के अनुसार दिनांक 3 जुलाई की सांय वंचित रहे विद्यार्थियों की संबंधित महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों के आधार पर श्रेणीवार प्रवेश सूची जारी की जाएगी. प्रवेश सूची में उल्लेखित विद्यार्थी दिनांक 4 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक संबंधित महाविद्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर 4 जुलाई २०२५ को ही ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते है. यह विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर होगा. विद्यार्थी प्रवेश सूची देखने एवं अन्य जानकारी के लिए समय समय पर www.admissions.univraj.org वेबसाइट को विजिट करते रहे।