फ्यूजन फिएस्टा गेट टुगेदर पार्टी का आयोजन

फ्यूजन फिएस्टा गेट टुगेदर पार्टी का आयोजन

Ananya soch

अनन्य सोच। शिल्पी फाउंडेशन की ओर से "फ्यूजन फिएस्टा – गेट टुगेदर पार्टी" का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ रोमांचक खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आकर्षक पुरस्कारों की भरमार रही, जिसने सभी प्रतिभागियों को आनंदित कर दिया. आयोजक शिल् शिल्पी अग्रवाल ने कहा, "इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समुदाय के सदस्यों के बीच आपसी संवाद को मजबूत करना और नई पीढ़ी को भारतीय कला, संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक करना है. इस कार्यक्रम का संचालन मयंक शुक्ला ने शानदार अंदाज में किया. वहीं भाजपा युवा आइकन राजीव शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में निधि गोयल व पवन गोयल, प्रीति कुलश्रेष्ठ व पवन कुलश्रेष्ठ, सरिता महेन्द्र विजय, गायत्री स्वामी, शांति भटनागर, कुसुम सैनी, अंजू अग्रवाल, रेनू चौहान, सुनीता अग्रवाल, नीरू सैनी आदि शामिल रहे.