सुर संगम के 36वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह के ऑनलाइन ऑडिशन शुरु
जयपुर में होगा महामुकाबला पं. विश्व मोहन भट्ट, दीपक पंडित और प्रतिभा सिंह बघेल करेंगे प्रतिभाओं को प्रोत्साहित

Ananya soch: Online auditions for Sur Sangam's 36th three-day National Youth Music Festival begin
अनन्य सोच। three-day National Youth Music Festival begin: सुर संगम संस्थान के 36वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह में भाग लेने के लिए संस्थान की वेबसाइट पर इन दिनों ऑनलाइन ऑडिशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. सुर संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.सी. मालू ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों, गाँवों और कस्बों में संगीत-साधना में लगे युवाओं में ऑनलाइन ऑडिशन के प्रति गहरी रुचि देखी जा रही है. प्रतिभागी सुरसंगम संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रस्तुति के तीन-तीन मिनट के ऑडियो अपलोड कर रहे हैं.
विजेताओं को मिलेंगे लाखों रुपये के नकद पुरस्कार
सिरमौर प्रतियोगिताओं के बाद चयनित प्रतिभाओं को इस बार भी लाखों रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे, जैसी कि परंपरा रही है. सुर संगम के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 17 से 27 वर्ष तक की उम्र के प्रतिभागियों के लिए होगी.
इन विधाओं में आयोजित होंगी प्रतियोगितायें
शास्त्रीय गायन
उपशास्त्रीय गायन
सुगम संगीत (भजन, गीत, फ़िल्मी गीत)
लोक गीत
फ़िल्मी गीतों में केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीतों को ही शामिल किया जाएगा.
नामी हस्तियाँ वीडियो सन्देश से करेंगी प्रोत्साहित
हर बार की तरह इस बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट, बॉलीवुड संगीतकार दीपक पंडित और प्रसिद्ध गायिका प्रतिभा सिंह बघेल प्रतिभाओं को न सिर्फ परखेंगे, बल्कि अपने वीडियो संदेशों के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित भी करेंगे. के.सी. मालू ने बताया कि ऑनलाइन ऑडिशन के दो राउंड के बाद चयनित प्रतिभाओं का महा मुकाबला जयपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें निर्णायक मंडल में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत जगत की कई प्रख्यात हस्तियाँ मौजूद रहेंगी.
नामी हस्तियों ने की है शिरकत
सुर संगम की प्रतियोगिताओं को हमेशा से देश के शीर्ष कलाकारों का सहयोग प्राप्त होता रहा है. संगीतकार नौशाद, रवि और रवीन्द्र जैन जैसी महान हस्तियाँ अपने जीवनकाल में कई बार इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी हैं- कई बार तो उन्होंने खराब स्वास्थ्य के बावजूद व्हीलचेयर पर आकर भी भागीदारी की.