आईटीसी राजपुताना में बीएनआई टोपाज़ का भव्य समारोह, 51 सक्रिय सदस्यों की उपलब्धि पर जश्न

आईटीसी राजपुताना में बीएनआई टोपाज़ का भव्य समारोह, 51 सक्रिय सदस्यों की उपलब्धि पर जश्न

Ananya soch

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित होटल आईटीसी राजपुताना में आज बीएनआई टोपाज़ चैप्टर द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह 51 सक्रिय सदस्यों की उपलब्धि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जो जयपुर में उद्यमशीलता और पेशेवर नेटवर्किंग की दिशा में एक प्रेरणादायक उपलब्धि मानी जा रही है. 

इस भव्य आयोजन में बीएनआई जयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल तथा सपोर्ट डायरेक्टर सुप्रीत अजमेरा की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ा दी. अपने संबोधन में दोनों अधिकारियों ने जयपुर जैसे शहरों में स्टार्टअप संस्कृति के विकास, युवा उद्यमियों की भागीदारी और नेटवर्किंग के महत्व पर प्रकाश डाला. 

समारोह में बीएनआई टोपाज़ की नेतृत्व टीम — प्रेसिडेंट एडवोकेट (सीएस) जीतम कुमार सैनी, वाइस प्रेसिडेंट मानवेन्द्र सिंघल और सेक्रेटरी ट्रेज़रर विनोद जैन — ने मंच से सभी सदस्यों को संबोधित किया और इस सामूहिक उपलब्धि को साझा प्रयासों का परिणाम बताया. 

इसके साथ ही मेबरशिप कमेटी, कोऑर्डिनेटर्स और सभी सक्रिय सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सफर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

समारोह के दौरान यह भी साझा किया गया कि कैसे बीएनआई टोपाज़ का यह मंच शहर के स्टार्टअप्स, स्वतंत्र पेशेवरों और युवा उद्यमियों के लिए सहयोग, अनुभव साझा करने और विकास का प्रभावी जरिया बनता जा रहा है. इस आयोजन में विशेष योगदान देने वाले प्रायोजकों और सहयोगी सदस्यों को मंच पर सम्मानित भी किया गया. 

बीएनआई टोपाज़ का यह समारोह न केवल संगठनात्मक उपलब्धि का प्रतीक था, बल्कि जयपुर में सहयोगात्मक व्यापार संस्कृति के विस्तार का उत्सव भी बना.