दो दिवसीय नाटकों का मंचन 27 से

Ananya soch
अनन्य सोच। कला साहित्य एवं संस्कृति विभाग और आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नाटको का मंचन 27 व 28 जुलाई को किया जाएगा. जहाँ पहले दिन 27 को शाम 6:30 बजे नाटक "दूल्हे राजा खतरे में" का मंचन रवींद्र मंच पर होगा. नाटक के माध्यम से कमजोर पड़ रहे विवाह रिश्तों , आपसी साजिशे, बढ़ रही हत्याएं ,विवाह बाद भी प्रेम सम्बन्ध आदि बुराई मंच पर दर्शाई जाएगी. दूसरे दिन सोमवार 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे वैशाली नगर कच्ची बस्ती में नेट थिएटर नाटक "भीख नहीं सीख" का मंचन बस्ती की जनता को जागरूक करने के लिए किया जाएगा. नाटक के माध्यम से बताया जाएगा कि सड़कों पर भीख मांगने की जगह सरकार ऐसी स्कीम चलाए जिस से बस्ती की जनता काम करे. दोनों नाटक का लेखन निर्देशन फिरोज मिर्जा करेंगे.
ये कलाकार करेंगे अभिनय
नाटक में डॉ. बुलबुल नायक, मनन आसुदानी, खुशबू आसुदानी, राजेश्वरी भातरा, करन सोनी, इमरान कुरैशी, भानु वाटवानी ,सोनिया आचार्य सरीखे कलाकार अभिनय करेंगे.