Bollywood film Andaaz 2 : बॉलीवुड फिल्म अंदाज 2 की स्टारकास्ट मीडिया से हुई रूबरू

Ananya soch: Bollywood film Andaaz 2
अनन्य सोच। Bollywood film Andaaz 2's promotional event news: Bollywood film Andaaz 2 के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने शनिवार को दिल्ली रोड पर स्थित विरासत हेरिटेज रेस्तरां में अपनी अपकमिंग फिल्म अंदाज 2 के प्रमोशन इवेंट में मीडिया से कहा कि मुझे राजस्थान से खास लगाव है। अपनी अगली फिल्म की शूटिंग यहीं करने का प्लान है। दर्शन ने कहा कि भारत के भीतर ही इतनी खूबसूरत लोकेशन हैं कि विदेश जाकर शूट करने की कोई जरूरत नहीं. इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट आयुष कुमार, आकेशा और नताशा फर्नांडिस भी मौजूद रही. नताशा ने कहा कि आकेशा सेट पर सबसे अच्छे लोगों में से एक थीं. हालांकि इंडस्ट्रीं से जुड़े कुछ सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच मतभेद हैं. इस पर आयुष कुमार ने कहा कि वे सभी एक टीम की तरह काम कर रहे थे और शूटिंग के दौरान ऐसा कोई तनाव नहीं था. आयुष ने मजाक में सुनील दर्शन से कहा कि वो अक्षय कुमार की तरह 100 फिल्मों का वादा तो नहीं कर सकते, लेकिन अगर स्क्रिप्ट पसंद आई तो जरूर साथ निभाएंगे. इस पर सुनील दर्शन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि अगली फिल्म राजस्थान में ही शूट करूंगा.