नटराज महोत्सव 11 जुलाई से, फिल्मी सितारों की रोशनी से जगमगाएगा जेकेके
सात दिवसीय फेस्टिवल में 6 नाटक और 3 संवाद सत्र, अभिनेता आदिल हुसैन का स्पेशल सेशन - मशहूर अभिनेता-अभिनेत्री, डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर बनेंगे हिस्सा

Ananya soch: Nataraja Festival from July 11, JKK will shine with the light of film stars
अनन्य सोच। गुलाबी नगरी की जमीं पर फिल्मी सितारे अपनी चमक बिखेरने वाले हैं. अलग-अलग फिल्मों व वेब सीरीज में अपने उम्दा किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली ये मशहूर फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित होने वाले नटराज महोत्सव में। युवा नाट्य निर्देशक योगेन्द्र सिंह परमार के क्यूरेशन में 11 से 17 जुलाई तक होने वाले फेस्टिवल में शाम 7 बजे रंगायन में छह नाटकों का मंचन व तीन संवाद सत्र होंगे. इस दौरान जीवन के विभिन्न रंगों से कला प्रेमी रूबरू होंगे. जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती अलका मीणा ने सभी कला प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में फेस्टिवल में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने की अपील की. 11 जुलाई को शाम 7 बजे गोपाल दत्त निर्देशित नाटक 'और करो थिएटर' के मंचन के साथ फेस्टिवल की शुरुआत होगी. इसमें थिएटर आर्टिस्ट के अनुभवों को स्वर लहरियों में पिरोते हुए व्यंग्य और हास्यात्मक अंदाज में पेश किया गया है. एनएसडी से निकले गोपाल दत्त 'तेरे नाम', 'मुझे कुछ कहना है' सरीखी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं. 12 जुलाई को सौरभ नैय्यर के निर्देशन में नाटक 'गोल्डन जुबली' खेला जाएगा. 13 जुलाई का दिन खास रहने वाला है. सुबह 11 बजे कृष्णायन में अभिनेता कुमुद मिश्रा और अभिनेता व निर्देशक गोपाल दत्त के बीच संवाद होगा. शाम 4 बजे अभिनेता आदिल हुसैन 'एक्टर्स प्रोसेस' विषय पर गहन चर्चा करेंगे. अभिनेता आदिल हुसैन लाइफ ऑफ पाई, इंग्लिश विंग्लिश, आदि फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुके हैं. शाम 7 बजे सुमित व्यास के निर्देशन में 'पुराने चावल' नाटक का मंचन होगा. इसमें अभिनेता कुमुद मिश्रा और अभिनेता शुभ्रज्योति बरत का अभिनय देखने को मिलेगा दोनों ही फिल्मी जगत की नामचीन हस्तियां हैं जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है.
14 जुलाई को मानव कौल निर्देशित नाटक 'पार्क' का मंचन होगा। इसमें परमानेंट रूममेट्स वेब सीरीज से छाने वाले अभिनेता सुमित व्यास, गोपाल दत्त और सीए टॉपर व मिर्जापुर जैसी बेव सीरीज में अभिनेता रहे शुभ्रज्योति बरत का अभिनय देखने को मिलेगा. 15 जुलाई को विकास बाहरी के निर्देशन में 'खिड़की' नाटक खेला जाएगा. वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में 'बंटी' के किरदार में दिखने वाले जतिन सरना इसमें मुख्य भूमिका में रहेंगे. 16 जुलाई को मनीष वर्मा निर्देशित 'द जंप' नाटक होगा. शाम 4 बजे संवाद सत्र में लेखक पूर्णेन्दु शेखर, अभिनेता व लेखक धीरज सरना और अभिनेता स्वप्निल जैन चर्चा करेंगे.
17 जुलाई को शाम 4 बजे संवाद सत्र में मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता मुकेश छाबड़ा कला प्रेमियों से रूबरू होंगे. चिल्लर पार्टी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, दंगल, तमाशा आदि मूवीज में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुके हैं. इनके साथ एनएसडी स्नातक नाट्य निर्देशक विशाल विजय मंच साझा करेंगे.