पौधरोपण अभियान शुरु, एक महीने तक लगेंगे विभिन्न किस्म के पौधें
एक महीने तक पेड़ पौधे लगा अभियान में सहभागिता निभाते हुए में नजर आएंगे प्रदेश वासी
 
                                अनन्य सोच। अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से पेड़ पौधे है जरूरी थीम पर 15 जुलाई से 14 अगस्त तक 1 महीने के लिए पौधरोपण अभियान चला रहा है, जिसकी शुरुआत शनिवार को हुई. अभियान के पहले दिन जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पौधारोपण करते हुए इस अभियान में सहभागिता निभाते हुए नजर आए.

जयपुर निवासी मायरा शर्मा पौधारोपण करते हुए इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाती हुई.

मुरलीपुरा निवासी कल्पना अग्रवाल अभियान के तहत पौधारोपण करती हुई.

वान्या अग्रवाल पौधारोपण करती हुई.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            