लॉन्च हुआ ‘मिस अल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान एंड नेशनल डायनामिक अवॉर्ड सीज़न 3’ का पोस्टर

लॉन्च हुआ ‘मिस अल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान एंड नेशनल डायनामिक अवॉर्ड सीज़न 3’ का पोस्टर

 Ananya soch: Poster of 'Miss Alluring Beauty of Rajasthan and National Dynamic Award Season 3' launched

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर के टोंक रोड स्थित होटल क्लेरियन बेलाकासा में शनिवार को माइंड ब्लोइंग फिल्म प्रमोशन एवं रिवाइव हॉलीडेज प्रा.लि. के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट “मिस अल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान एंड नेशनल डायनामिक अवॉर्ड – सीज़न 3” का भव्य पोस्टर लॉन्च किया गया. यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ प्रतिभाशाली मॉडल्स को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कार्य करने का अवसर और वास्तविक फिल्मी अनुभव प्रदान किया जाता है. 

इवेंट के फाउंडर सौरभ प्रजापत और शो डायरेक्टर्स आशीष कुमावत एवं वरुण बंसल ने बताया कि दो सफल सीज़न के बाद इस वर्ष प्रतियोगिता और भी बड़े स्तर पर आयोजित की जा रही है. इस मंच से अब तक कई मॉडल्स ने बॉलीवुड मूवीज़, वेब सीरीज़ और म्यूज़िक एल्बम में अपनी पहचान बनाई है. आयोजन का उद्देश्य राजस्थान की उभरती हुई प्रतिभाओं को राज्य से राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर प्रदान करना है. 

इस वर्ष जयपुर में दो ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें चयन विभिन्न पैरामीटर्स पर किया जाएगा. एक लकी पार्टिसिपेंट को टॉप 12 में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी, जबकि विनर को एक लाख रुपये का कैश प्राइज प्रदान किया जाएगा. ग्रैंड फिनाले से पहले लुक लॉन्च, टैलेंट राउंड और ग्रूमिंग सेशंस जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित होंगी. 

ग्रैंड फिनाले 14 दिसंबर को जयपुर में होगा, जिसमें एक प्रमुख बॉलीवुड सेलिब्रिटी जूरी पैनल में प्रतिभागियों के टैलेंट का मूल्यांकन करेंगे. पेजेंट की टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स को प्रसिद्ध बॉलीवुड डायरेक्टर अमन प्रजापत व्यक्तिगत रूप से ट्रेनिंग और करियर गाइडेंस देंगे. 

इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में जेडी महेश्वरी, पवन गोयल, शिव सिंह शेखावत, सुमीर चौधरी, जी.एल. यादव, श्रवण यादव, शिवराज सिंह, ओमप्रकाश नागर, कार्तिक राज यादव, अभिषेक सिंह और कृष्णा कुमावत उपस्थित रहे.