गुरुनानक देव का 553 वां प्रकाशोत्सव आज

Ananya soch
गुरुनानक देव का 553 वां प्रकाशोत्सव मंगलवार को मनाया जाएगा। रागी जत्थे साध संगत को गुरूबाणी, शबदों गुरमत विचारों से निहाल करेंगे। संगत गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर सरबत के भले की अरदास करेंगे। राजापार्क स्थित गुरुद्वारे में मुख्य दीवान में अमृतसर से रागी जत्थे गुरु महिमा का बखान करेंगे। शुरुआत नितनेम पाठ से होगी।