फैशन की दुनिया में 10 साल पूरे: पुनीत बलाना का 'आमेर' कलेक्शन और फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च

- रामबाग पैलेस में मनाया सिग्नेचर क्राफ्ट्स का उत्सव* - बॉलीवुड एक्टर्स भूमि पेडनेकर, डायना पेंटी, गुरफतेह पीरज़ादा और सनी कौशल रहे उपस्थित अनन्या पांडे ने पुनीत बलाना के नए फेस्टिव कलेक्शन 'आमेर' के लॉन्च पर किया रैंप वॉक

फैशन की दुनिया में 10 साल पूरे: पुनीत बलाना का 'आमेर' कलेक्शन और फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च

 Ananya soch: fashion world Punit Balanas Amer collection and flagship store launched

अनन्य सोच। जयपुर के प्रसिद्ध डिज़ाइनर पुनीत बलाना ने अपने लेबल के दस साल पूरे होने का जश्न भव्य अंदाज़ में मनाया. इस अवसर पर दो खास आयोजन हुए—बरवाड़ा हाउस में पुनीत बलाना इंडिया फ्लैगशिप स्टोर का शुभारंभ और रामबाग पैलेस में उनके नए फेस्टिव कलेक्शन 'आमेर' का फैशन शो. इस जश्न में बॉलीवुड स्टार्स भूमि पेडनेकर, डायना पेंटी, गुरफतेह पीरज़ादा और सनी कौशल ने उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि शोस्टॉपर बनीं अनन्या पांडे, जिन्होंने गुलाबी गुलाल रंग के असली सिल्क लहंगे में 'आमेर' की आत्मा को जीवंत कर दिया. 

यह कलेक्शन जयपुर की शान आमेर किले और शीश महल से प्रेरित है. खासतौर पर चांदी टिल्ले की कढ़ाई, राजस्थान की प्रसिद्ध ठिकरी कला का आधुनिक रूप प्रस्तुत करती है. पारंपरिक शिल्प और आधुनिक डिज़ाइन का यह संगम हर परिधान को खास बनाता है. इस कलेक्शन में सुर्ख़ लाल, गुलाबी गुलाल, सरसों, ड्राय हिना जैसे रंगों के साथ नया रंग 'राख' शामिल किया गया, जो इसे सादगीभरा और सदाबहार बनाता है. 

पुनीत बलाना ने कहा, “जयपुर मेरी प्रेरणा और मेरी डिज़ाइन यात्रा का मूल रहा है. ‘आमेर’ मेरे पसंदीदा रंगों और तकनीकों को आधुनिक रूप में प्रस्तुत करता है, जो परंपरा और आज की महिला दोनों से जुड़ा है. फ्लैगशिप स्टोर भी जयपुर की आत्मा और शिल्पकला को समर्पित है. 

बरवाड़ा हाउस में बने इस 3,000 वर्गफुट के स्टोर की साज-सज्जा भी अनोखी है. इसमें बंधेज-प्रेरित टेक्सटाइल, सिक्कों से बनी डिटेलिंग और चांदी टिल्ले से सजाए गए फ्रेम्स जैसे तत्व शामिल हैं. स्टोर न सिर्फ खरीदारी का स्थान है, बल्कि ब्रांड की जड़ों और कला को समर्पित एक अनुभव भी है. 

इस शो में कई नामी सहयोगी भी जुड़े—श्री कृष्णा डायमंड्स एंड ज्वैलरी ने खास ज्वैलरी कलेक्शन प्रस्तुत किया, ग्रे गूस ने एक्सक्लूसिव पोरिंग पार्टनर के रूप में जश्न को खास अंदाज़ दिया और Envelop ने राजस्थान की विरासत और आधुनिकता को जोड़ते हुए अनूठा डेकोर तैयार किया. 

पुनीत बलाना के 10 साल पूरे होने का यह उत्सव केवल फैशन शो नहीं था, बल्कि शिल्प, परंपरा और आधुनिकता का संगम था. 'आमेर' कलेक्शन इस बात का प्रमाण है कि भारतीय शिल्प को आधुनिक अंदाज़ में पेश करते हुए भी उसकी जड़ों से गहरा जुड़ाव बनाए रखा जा सकता है.