Jaipur Jewellery Show 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा ने लॉन्च किया जयपुर ज्वैलरी शो 2025 का थीम पोस्टर
इस वर्ष 19-22 दिसंबर को सीतापुरा में होगा भव्य आयोजन, 1225 बूथ्स के साथ अब तक का सबसे बड़ा जेजेएस
Ananya soch: Miss Universe India Shweta Sharda launches the theme poster of Jaipur Jewellery Show 2025
अनन्य सोच। Jaipur Jewellery Show 2025: गुलाबी नगरी में ज्वैलरी जगत का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन जयपुर ज्वैलरी शो (JJS-2025) इस वर्ष 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस बार का जेजेएस अब तक का सबसे भव्य संस्करण होगा, जिसमें 1225 बूथ्स और 658 एग्जीबिटर्स शामिल होंगे.
शनिवार को मिस यूनिवर्स इंडिया 2023, श्वेता शारदा ने होटल रोज़े आमेर में जेजेएस 2025 के थीम पोस्टर का लॉन्च किया. वे इस वर्ष शो की ब्रांड एम्बेसेडर भी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जयपुर आकर और इस शो का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह शहर अपनी खूबसूरत ज्वैलरी और रंगीन रत्नों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. मेरे लिए ज्वैलरी केवल सौंदर्य का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा है.”
जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘कलर्ड जेमस्टोन’ पर आधारित है. उन्होंने कहा कि जेजेएस ने बीते वर्षों में ज्वैलरी उद्योग के लिए एक मजबूत मंच तैयार किया है और इस बार का आयोजन पहले से अधिक भव्य और प्रभावशाली होगा.
ऑनेनरी सेक्रेटरी राजीव जैन ने जानकारी दी कि इस बार ‘पिंक क्लब’ में बी2बी इंटरेक्शन के लिए 74 बूथ्स होंगे, जिनमें 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन बूथ शामिल हैं. वहीं, जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (JJDF) के अंतर्गत 67 बूथ्स लगाए जाएंगे.
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता अजय काला ने किया. उन्होंने बताया कि जेजेएस देश का नंबर 1 बी2सी और नंबर 2 बी2बी शो है, जिसमें इस वर्ष 50,000 से अधिक विजिटर्स आने की संभावना है.