डॉ. फिरोज़ खान को मिला कुलदीप नैय्यर गौरव अवॉर्ड 2025
पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित
Ananya soch: Kuldip Nayyar Gaurav Award 2025
अनन्य सोच। समर्पण संस्था द्वारा आयोजित समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड 2025 समारोह में जन टीवी के वरिष्ठ सांस्कृतिक संवाददाता व डिजिटल मीडिया प्रभारी डॉ. फिरोज़ खान को कुलदीप नैय्यर गौरव अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया. पिछले 13 वर्षों से उन्होंने ‘गुलिस्तां’, ‘रोशनी का सफर’, ‘लोकरंग’ जैसे प्रभावशाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन किया है. डॉ. खान ने इस सम्मान को मीडिया के सकारात्मक प्रयासों की सराहना बताया और जन टीवी एडिटर इन चीफ एस.के. सुराणा तथा समर्पण संस्था के डॉ. दौलत माल्या का आभार व्यक्त किया.