कला–साहित्य और समाज सेवा का उत्सव: माही संदेश ‘काव्य–कलम’ का 30वां संस्करण सम्पन्न
Ananya soch
अनन्य सोच। सरदार पटेल मार्ग स्थित मालार्पण में माही संदेश द्वारा आयोजित ‘काव्य–कलम’ कार्यक्रम का 30वां संस्करण रविवार को साहित्यिक गरिमा, रचनात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक उत्साह के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. हर माह होने वाले इस नियमित आयोजन ने एक बार फिर कला, साहित्य और समाज सेवा के उत्कृष्ट संगम का सशक्त प्रदर्शन किया.
इस विशेष अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
इनको मिला सम्मान
प्रेमा माथुर प्रेरणा पुरस्कार 2025 से डॉ. अंशु जैन (चिकित्सा सेवा), डॉ. राकेश गुर्जर (समाज सेवा – मिशन धड़कन), विकास जैन (सुरक्षित/असुरक्षित स्पर्श जागरूकता), डॉ. भारती (शिक्षा व समाज सेवा) तथा डॉ. तरुण चौधरी (प्राकृतिक चिकित्सा – सुकून नेचर केयर) को सम्मानित किया गया.
विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास – काव्य–कलम सम्मान 2025 से साहित्य जगत में योगदान के लिए डॉ. तृप्ति गोस्वामी “काव्यांशी” और सीमा जोशी मूथा को सम्मान प्रदान किया गया.
इसके साथ ही पं. भूदेव प्रसाद शर्मा स्मृति पुरस्कार 2025 रघुवीर सिंह (Retd. ASP), कोर्स डायरेक्टर – CDTI जयपुर को शिक्षा एवं समाज सेवा के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया.
कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित विशिष्ट व्यक्तित्वों ने अपनी रचनाएँ, अनुभव और जीवन–यात्राओं के प्रेरक प्रसंग साझा किए. प्रस्तुत कविताओं और संवादों ने उपस्थित श्रोताओं में साहित्य के प्रति नवीन उत्साह का संचार किया.
माही संदेश के संरक्षक सुधीर माथुर और प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नन्दन ने बताया कि ‘काव्य–कलम’ का उद्देश्य साहित्य, कला और समाज सेवा से जुड़े प्रतिभाशाली व्यक्तियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ युवा और वरिष्ठ दोनों को समान अवसर मिल सके.
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रिया गोयल, सर्विस एक्सीलेंस हेड – नारायणा हॉस्पिटल, ने किया.
अंत में मंच से सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया, जिससे आयोजन भावपूर्ण और यादगार बन गया.