JIFF film festival: JIFF 2026 की दूसरी नामांकित सूची जारी
Ananya soch: 18th Jaipur International Film Festival
अनन्य सोच। JIFF 2026 Releases Second Nominees List: 18वाँ जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (JIFF 2026), जो 13 से 15 फ़रवरी 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा, ने अपनी बहुप्रतीक्षित दूसरी नामांकित फ़िल्मों की सूची जारी कर दी है. यह सूची 51 देशों से प्राप्त 567 प्रविष्टियों में से चुनी गई 29 देशों की 119 उत्कृष्ट फ़िल्मों पर आधारित है. इससे पहले जारी पहली सूची में 37 देशों की 221 फ़िल्में शामिल थीं, जिनसे मिलकर JIFF 2026 का चयन अब और अधिक समृद्ध, विविध और वैश्विक रूप ले चुका है.
JIFF film festival की दूसरी सूची में सम्मिलित 119 फ़िल्में विश्व सिनेमा की रचनात्मकता, सांस्कृतिक विविधता और नए प्रयोगों का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करती हैं. इस सूची में 31 फ़ीचर फ़िक्शन, 15 डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर, 1 एनीमेशन फ़ीचर, 57 शॉर्ट फ़िक्शन, 6 डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, 3 एनीमेशन शॉर्ट, 3 वेब सीरीज़, 1 मोबाइल फ़िल्म, 2 गाने और 7 स्टूडेंट फ़िल्में शामिल हैं। यह विस्तृत चयन न केवल वैश्विक फ़िल्मकारों के दृष्टिकोण को सामने लाता है, बल्कि भारतीय सिनेमा की उभरती प्रतिभाओं को भी प्रमुखता देता है.
इस वर्ष JIFF, नई दिल्ली में JIFF–NDFF ग्लोबल सिने कॉन्फ्लुएंस: दिल्ली फ़िल्म कन्वेंशन एवं समिट 2026 के रूप में आयोजित हो रहा है, जो भारत की वैश्विक सिनेमाई नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक कूटनीति को नई पहचान प्रदान करेगा.
फ़ीचर फ़िक्शन की प्रमुख फ़िल्में
दूसरी सूची में शामिल 31 फ़ीचर फ़िक्शन फ़िल्में दुनिया भर से चुनी गई उत्कृष्ट कहानियों और नवाचारी सिनेमाई दृष्टि का प्रतिनिधित्व करती हैं. इनमें पाकिस्तान की Beyond The Wetlands, यूके की Without Permission और Norse Game, पनामा की Parallel Lines, बुल्गारिया की Bet, दक्षिण कोरिया की Pullup और The Invited, यूएसए की Shambhala Story तथा चीन की New Year प्रमुख आकर्षण हैं।
भारत से चयनित फ़िल्मों में Avalokana, Chiram, Sohla, PM’s Wife, Maria, Joothan, Kadal Kanni, Sudhagad 07, Thiru.Manickam, Swapno Udaan, Maliput Melodies, Veluppu, Chal Halla Bol और राजस्थान की खूबसूरती समेटे Tere Mohbbat शामिल हैं। वहीं Ashengba (भारत–नेपाल), Matarsak (ईरान), Sun Ave (जर्मनी) और Triloka (भारत–स्विट्ज़रलैंड) जैसी फ़िल्में वैश्विक सहयोग और कला की विविधता को और गहराई देती हैं।
फाउंडर–डायरेक्टर हनू रोज़ का वक्तव्य
हनू रोज़ ने कहा, “दूसरी सूची JIFF के प्रति वैश्विक फ़िल्म समुदाय के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। इस वर्ष की चयनित फ़िल्में न केवल विविधता से भरपूर हैं, बल्कि कहानी कहने की गहराई और संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण भी हैं। JIFF 2026 सिर्फ़ एक फ़िल्म फ़ेस्टिवल नहीं, बल्कि विश्व सिनेमा के लिए एक सांस्कृतिक आंदोलन है।”
JIFF 2026 का यह विविधतापूर्ण चयन दर्शकों, फ़िल्मकारों और सिनेप्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव प्रस्तुत करने को तैयार है।