राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने किया बदलाव: एमआईएस 1.0 बंद, अब सभी आवेदन एमआईएस 2.0 से

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने किया बदलाव: एमआईएस 1.0 बंद, अब सभी आवेदन एमआईएस 2.0 से

Ananya soch: Rajasthan State Pollution Control Board

अनन्य सोच। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (एमआईएस) 1.0 के जरिए नई आवेदन प्रक्रिया बंद करने का निर्णय लिया है. अब सभी नए आवेदन केवल एमआईएस 2.0 पर ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे. एमआईएस 1.0 पर पहले से प्राप्त आवेदन ग्रीन चैनल के तहत निस्तारित होंगे. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस पर एमआईएस 2.0 का लोकार्पण किया गया था. यह सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी है और इसमें निरीक्षण सूचना, त्रुटि सूचना तथा समयबद्ध सेवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही, ऑटो रिन्यूअल सिस्टम एवं सिटीज़न पोर्टल से आमजन भी मंडल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. मंडल ने सभी उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि वे एमआईएस 2.0 का उपयोग कर त्वरित, पारदर्शी और सरल आवेदन प्रक्रिया का लाभ उठाएं.