क्रू की कमी से जयपुर एयरपोर्ट पर चार उड़ानें रद्द, यात्रियों को भारी परेशानी

क्रू की कमी से जयपुर एयरपोर्ट पर चार उड़ानें रद्द, यात्रियों को भारी परेशानी

 Ananya soch: Four flights cancelled at Jaipur airport due to crew shortage, causing inconvenience to passengers

अनन्य सोच। Four flights cancelled at Jaipur airport: गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा. क्रू की कमी के कारण एयरलाइंस को कुल चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को खासा तनाव झेलना पड़ा. इंडिगो की बेंगलुरु (7:40 AM) और स्पाइसजेट की कोलकाता (7:50 AM) के लिए निर्धारित उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं. इसके बाद इंडिगो की कोलकाता (9:05 AM) और चेन्नई (9:55 AM) जाने वाली फ्लाइट भी संचालित नहीं हो सकीं. लगातार रद्द हो रही उड़ानों से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यात्री नाराज़ दिखे और कई लोगों को अपने यात्रा कार्यक्रम बदलने पड़े. सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में एयरलाइंस को क्रू की उपलब्धता में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर उड़ानों के नियमित संचालन पर पड़ रहा है.