सेशन कोर्ट को ईमेल से हाईकोर्ट जजों के चैंबर में धमाके की धमकी, पुलिस ने चलाया सघन सर्च अभियान
Ananya soch: The Sessions Court received an email threatening a bomb blast in the chambers of High Court judges
अनन्य सोच। राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार मिल रही बम धमकियों के बीच मंगलवार को एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं. इस बार हाईकोर्ट जजों के चैंबर और बाथरूम में विस्फोटक (आरडीएस) लगाए जाने की धमकी दी गई. खास बात यह रही कि यह धमकी सीधे हाईकोर्ट को नहीं, बल्कि सेशन कोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7.15 बजे सेशन कोर्ट की मेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ. मेल में दावा किया गया कि हाईकोर्ट जजों के चैंबर और बाथरूम में बम प्लांट किए गए हैं और दोपहर दो बजे तक तीन धमाके होंगे। साथ ही हाईकोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराने की चेतावनी दी गई.
धमकी की सूचना मिलते ही सेशन कोर्ट प्रशासन ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद सुबह करीब आठ बजे से हाईकोर्ट परिसर में पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सघन सर्च अभियान शुरू किया गया. करीब ढाई घंटे तक चली तलाशी के दौरान चैंबर, बाथरूम और अन्य संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की गई, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.
सर्च अभियान मुकदमों की सुनवाई शुरू होने से पहले ही पूरा कर लिया गया, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित नहीं हुआ. स्थिति सामान्य होने के बाद कोर्ट की कार्यवाही तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू की गई.
गौरतलब है कि इससे पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट को छह बार बम धमाके की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें लगातार चार दिनों तक भेजी गई धमकियां भी शामिल हैं. पूर्व में सेशन कोर्ट को भी इसी प्रकार की धमकी दी जा चुकी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ईमेल भेजने वाले की पहचान और स्रोत का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं.