रिज़र्व पुलिस लाइन जयपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
75 लाख रुपए की लागत से बनी अत्याधुनिक लाइब्रेरी, पुलिसकर्मियों की कार्य दक्षता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम
Ananya soch: Digital Library inaugurated at Reserve Police Line, Jaipur
अनन्य सोच। रिज़र्व पुलिस लाइन, जयपुर में बुधवार को एक नई पहल के तहत आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया. इस लाइब्रेरी का उद्घाटन जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल एवं प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. यह डिजिटल लाइब्रेरी महिंद्रा वर्ल्ड सिटी (जयपुर) लिमिटेड के सहयोग से लगभग 75 लाख रुपए की लागत से तैयार की गई है.
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मित्तल ने कहा कि पुलिस लाइन में कार्य करने वाले जवान दिन-रात जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं. ऐसे में यह डिजिटल लाइब्रेरी उनके लिए ज्ञान, प्रेरणा और मानसिक शांति का केंद्र बनेगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा पुलिसकर्मियों को नई तकनीक, कानून, प्रशासनिक प्रबंधन और समसामयिक विषयों की जानकारी से जोड़ते हुए उनकी कार्य क्षमता और दक्षता में वृद्धि करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस लाइब्रेरी का लाभ पुलिसकर्मियों के परिवारजन भी उठा सकेंगे.
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात एवं प्रशासन) योगेश दाधीच, सीईओ एवं एमडी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड अमित कुमार सिन्हा विक्रम गोयल, तथा विभिन्न पुलिस उपायुक्तों सहित अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
इस डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से जयपुर पुलिस ने एक और कदम स्मार्ट पुलिसिंग और ज्ञान आधारित कार्यशैली की दिशा में बढ़ाया है, जो आने वाले समय में पुलिस बल के प्रशिक्षण और आत्मविकास का नया अध्याय साबित होगा.