अमायरा को न्याय की लौ — संयुक्त अभिभावक संघ आज निकालेगा शांतिपूर्ण कैंडल मार्च
Ananya soch: Justice for Amyra, Joint Parents Association to organise peaceful candle march today
अनन्य सोच। नीरजा मोदी स्कूल, मानसरोवर की छात्रा 9 वर्षीय अमायरा की दर्दनाक आत्महत्या ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है. इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था और स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अमायरा की याद में और न्याय की मांग को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ आज बुधवार शाम 4.30 बजे शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन करेगा. यह मार्च नीरजा मोदी स्कूल, शिप्रा पथ स्थित गेट नंबर 3 से शुरू होगा.
संघ की प्रमुख माँगों में अमायरा प्रकरण की SIT जांच, शिक्षा विभाग की समिति में अभिभावक प्रतिनिधि की भागीदारी, स्कूल की मान्यता रद्द करने और NCPCR गाइडलाइन के तहत सुरक्षा मानकों के कड़े पालन की माँग शामिल है. संघ प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि यह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि मासूम अमायरा को श्रद्धांजलि और भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, इस संदेश के साथ अभिभावकों, विद्यार्थियों और समाज के लोगों को एकजुट करने का प्रयास है. उन्होंने कहा, “यह केवल एक परिवार का दर्द नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है.”