Aadhaar card update new rate: आधार कार्ड अपडेट की नई दरें लागू

Ananya soch: New rates apply for Aadhaar card update
अनन्य सोच। Aadhaar card update new rate: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने Aadhaar card अपडेट की नई दरें लागू कर दी हैं. अब नाम, पता और जेंडर सुधार के लिए 75 रुपए शुल्क लिया जाएगा, जबकि Biometric Update जैसे Fingerprint, Iris and Photo Change के लिए 125 रुपए फीस तय की गई है. वहीं 5 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य Biometric Update पूरी तरह निशुल्क रहेगा. इसके साथ ही नया Aadhaar card बनवाना भी निःशुल्क रखा गया है. नई दरों के लागू होने से आधार सेवाओं में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी. नागरिक अब अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर निर्धारित शुल्क के अनुसार आसानी से अपडेट करवा सकेंगे.