राजस्थान में राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसिएशन का गठन
सागर बने मीडिया प्रभारी

Ananya soch: National Karni Sena Film Association formed in Rajasthan
अनन्य सोच। राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के निर्देशन में राजस्थान में राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसिएशन का गठन किया गया है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई. नवगठित कार्यकारिणी में शकूर कमेरा को प्रदेशाध्यक्ष, दीपक (समीर) को प्रदेश सचिव, सौरभ धनुवंशी को प्रदेश कोषाध्यक्ष और रूपल जांगिड़ को प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके अलावा दीपक मीणा उपाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह मीणा सह सचिव, प्रिया राजपूत महिला उपाध्यक्ष तथा धर्मराज भार्गव सह कोषाध्यक्ष बनाए गए. वही एक्टर सागर को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. शेखावत ने कहा कि फिल्म एसोसिएशन युवा प्रतिभाओं को मंच देने और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेगा.