Jodhpur Arts Week: जोधपुर आर्ट्स वीक का भव्य आग़ाज़, स्थानीय और वैश्विक कलाकारों की कारीगरी ने बांधा समां
1 से 7 अक्टूबर तक चलेगा सात दिवसीय कला महोत्सव, ब्लू सिटी सजेगी पारंपरिक और आधुनिक कलाओं से

Ananya soch: Jodhpur Arts Week
अनन्य सोच। राजस्थान की धरोहर और कला की आत्मा को विश्व मंच पर ले जाने वाला Jodhpur Arts Week 2025 आज से ब्लू सिटी में अपने नए अध्याय के साथ शुरू हुआ. सात दिवसीय इस भव्य कला उत्सव का उद्घाटन सुमेर स्कूल में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.
‘हथ रो हुनर - स्किल ऑफ द हैंड’ बनी थीम
इस वर्ष महोत्सव की थीम *‘हथ रो हुनर - स्किल ऑफ द हैंड’* रखी गई है. इसके अंतर्गत स्थानीय कलाकारों की रचनाएं, पारंपरिक समुदायों की कला, विंटेज भारत की झलक और आधुनिक आर्टफॉर्म्स को एक साथ प्रदर्शित किया जा रहा है. उद्घाटन अवसर पर इरफ़ान रज़ाक ने कहा कि राजस्थान की कला और संस्कृति को लेकर देशभर से आए कलाकारों और युवाओं का उत्साह देखना गर्व की बात है. वहीं, डॉ. रिज़वान रज़ाक ने इसे पुराने और नए आर्टफॉर्म्स का अद्भुत संगम बताया.
पाटी की संस्थापक सना रज़वान ने कहा, “जोधपुर मेरे लिए प्रेरणा और लगाव का शहर है. यहां कला के प्रयोगों को हमेशा सराहा गया है, इसीलिए हमने इस फेस्टिवल का दूसरा अध्याय भी यहीं आयोजित किया है. हमारा उद्देश्य है कि भारतीय कला को वैश्विक मंच मिले और इस प्रयास में जोधपुर की भूमिका बेहद खास है.”
पहले दिन की विशेष झलकियां
उद्घाटन दिवस पर आर्टवॉक का आयोजन हुआ, जो सुमेर स्कूल से शुरू होकर मायला बाघ झालरा, राजमहल गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल, तूरजी का झालरा होते हुए घंटाघर पर समाप्त हुआ. संध्या सत्र में प्रसिद्ध कलाकार सुवा देवी और उनके दल ने कालबेलिया नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी. तूरजी का झालरा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में हुई यह परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए यादगार अनुभव रही.
देश-विदेश से आए कलाकार और संस्थान
जोधपुर आर्ट्स वीक में इस वर्ष विश्वस्तरीय कलाकारों की भागीदारी है. इनमें अकु ज़ेलियांग, अनीता रेड्डी, सिद्धि समुदाय कारीगर, अफ्रा शेम्ज़ा, आयेशा सिंह, अवधेश ताम्रकार, चीला कुमारी बर्मन, धक़ान कलेक्टिव, गास्पार्ड कॉम्बेस, जेनजुम गाड़ी, कैमुराई, लक्ष्मी प्रिया पाणिग्रही, पुनीत कौशिक, राख्स मीडिया कलेक्टिव, रॉ मैंगो, ऋचा आर्या, शैलेश बी.आर., सरुहा किलारु, थियो पिंटो, ज़ेवियर वोंग और फ्लोटिंग कैनवास कंपनी विशेष रूप से शामिल हैं.
प्रमुख सहयोग और आयोजन स्थल
यह कला महोत्सव कई प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों के सहयोग से आयोजित हो रहा है. इसमें 1x1 आर्ट गैलरी, अनंत आर्ट, ब्लूप्रिंट12, ब्रिटिश काउंसिल इंडिया, एग्ज़िबिट 320, गैलरी एस्पेस, इंस्टिट्यू फ्रांसे, आरएमजजेड फाउंडेशन, रुपायण संस्थान, श्राइन एम्पायर और स्टोन एक्स** का प्रमुख सहयोग है. साथ ही दसपन हाउस, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जोधपुर, खास बाग और सन सिटी ने भी महत्वपूर्ण समर्थन दिया है.
कला का वैश्विक संगम
जोधपुर आर्ट्स वीक केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि कला और संस्कृति का वैश्विक संवाद है. यहां कलाकार अपनी रचनाओं के माध्यम से राजस्थान की धरोहर, समकालीन विचार और नवाचार को साझा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में विभिन्न स्थलों पर लाइव आर्ट डिस्प्ले, पैनल डिस्कशन, इंस्टॉलेशन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा.
जोधपुर आर्ट्स वीक 1 से 7 अक्टूबर तक चलेगा और आने वाले दिनों में शहर कला, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत केंद्र बनेगा.