“एरा ऑफ पल्मोनरी रिवोल्यूशन: बैक टू पिंक” थीम पर जयपुर में होगा नैपकॉन 2025

“एरा ऑफ पल्मोनरी रिवोल्यूशन: बैक टू पिंक” थीम पर जयपुर में होगा नैपकॉन 2025

Ananya soch: NAPCON 2025 to be held in Jaipur with the theme “Era of Pulmonary Revolution: Back to Pink”

अनन्य सोच। श्वसन रोगों की रोकथाम, उपचार और नवीन शोधों पर केंद्रित देश का प्रतिष्ठित 27वां राष्ट्रीय श्वसन रोग सम्मेलन ‘नैपकॉन 2025’ 13 से 16 नवंबर तक बी.एम. बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. यह सम्मेलन इंडियन चेस्ट सोसाइटी के नेतृत्व में हो रहा है, जिसका विषय है “एरा ऑफ पल्मोनरी रिवोल्यूशन: बैक टू पिंक".

आयोजन सचिव डॉ. नितिन जैन और सह-कोषाध्यक्ष डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि उद्घाटन समारोह 13 नवंबर की शाम 6 बजे आयोजित होगा. इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. 

सम्मेलन में अमेरिका, यूके, नीदरलैंड्स, स्पेन, श्रीलंका और नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर श्वसन रोगों से संबंधित नवीनतम शोध और तकनीकों पर अपने विचार साझा करेंगे. कार्यक्रम में ब्रोंकोस्कोपी, थोरोस्कोपी, स्पाइरोमेट्री सहित कई हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी. 

श्रेष्ठ शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु नैपकॉन रिसर्च अवार्ड और जे.सी. कोठारी यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रदान किए जाएंगे. सम्मेलन के अंतिम दिन 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम नागरिकों के लिए मुफ्त जागरूकता सत्र रखा गया है, जिसमें फेफड़ों की बीमारियों, अस्थमा और नई उपचार विधियों पर विशेषज्ञ जानकारी देंगे तथा लोगों को स्वस्थ श्वसन जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.