रीको में करियर की बड़ी दस्तक, 98 पदों पर भर्ती से युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

रीको में करियर की बड़ी दस्तक, 98 पदों पर भर्ती से युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

Ananya soch: RIICO 98 vacancies offer 

अनन्य सोच। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड रीको ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान करते हुए विभिन्न संवर्गों के कुल 98 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास है जो सरकारी उपक्रम में स्थिर, सम्मानजनक और विकासोन्मुख करियर की तलाश कर रहे हैं.

रीको की इस भर्ती के अंतर्गत कम्पनी सचिव, सहायक नगर नियोजक, प्रोग्रामर, सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय, कनिष्ठ विधि अधिकारी, निजी सहायक ग्रेड-द्वितीय, प्रारूपकार एवं कनिष्ठ सहायक जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल किए गए हैं. कम्पनी सचिव, सहायक नगर नियोजक एवं प्रोग्रामर के एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी. वहीं सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय के 21 पद, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 4 पद, निजी सहायक ग्रेड-द्वितीय के 8 पद, प्रारूपकार के 8 पद तथा कनिष्ठ सहायक के सर्वाधिक 54 पद निर्धारित किए गए हैं.

इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 20 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व रीको द्वारा सिविल कैडर में 39 सहायक स्थल अभियंता पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है, जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2026 निर्धारित है.

रीको राजस्थान सरकार का प्रमुख औद्योगिक उपक्रम है, जो राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, संचालन एवं रखरखाव के साथ-साथ उद्योगों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करता है. वर्तमान में रीको के 33 इकाई कार्यालयों के माध्यम से प्रदेश में 445 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा चुके हैं. ऐसे प्रतिष्ठित उपक्रम में नौकरी पाने का अवसर युवाओं के लिए सुरक्षित भविष्य और पेशेवर उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है.

अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, नियम एवं शर्तें, परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश एवं अन्य आवश्यक जानकारियां रीको की आधिकारिक वेबसाइट www.riico.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.