26 inspectors transferred in Jaipur Police: जयपुर पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 नवपदोन्नत सहित 26 निरीक्षकों के तबादले

कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में आयुक्तालय का अहम कदम

26 inspectors transferred in Jaipur Police: जयपुर पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 नवपदोन्नत सहित 26 निरीक्षकों के तबादले

Ananya soch: 26 inspectors transferred in Jaipur Police

अनन्य सोच। जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने मंगलवार को प्रशासनिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 10 नवपदोन्नत निरीक्षकों सहित कुल 26 निरीक्षकों के तबादलों की सूची जारी की है. इस फेरबदल का उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना, पुलिसिंग को सशक्त करना तथा विभिन्न थानों और इकाइयों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करना है.

जारी आदेशों के अनुसार निरीक्षक दीपक त्यागी को कालवाड़, दशरथ वर्मा को भट्टा बस्ती, नवरतन घोलिया को यातायात निरीक्षक पश्चिम चतुर्थ, प्रभू सिंह को चित्रकूट, पूरण मल यादव को प्रताप नगर, हरबेन्द्र सिंह को चौमूं, राजेन्द्र प्रसाद मीणा को शिवदासपुरा, हेमन्त जनागल को ब्रह्मपुरी, नरेन्द्र कुमार को श्यामनगर, दलीप सिंह को विद्याधरनगर, राजेश गौतम को कोतवाली तथा दलबीर सिंह को विधायकपुरी थाना प्रभारी लगाया गया है.

यातायात, महिला सुरक्षा और विशेष इकाइयों में भी बदलाव

तबादला सूची में यातायात व्यवस्था और महिला सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी गई है. सुरेश सिंह को जयसिंहपुरा खोर, मुंशीलाल को यातायात निरीक्षक दक्षिण द्वितीय, मंजू चौधरी को यातायात निरीक्षक पश्चिम पंचम, दुर्गाप्रसाद को यातायात निरीक्षक दक्षिण प्रथम, राजकिरण को यातायात निरीक्षक पूर्व प्रथम तथा इंद्रा अहलावत को यातायात निरीक्षक पूर्व तृतीय नियुक्त किया गया है.

महिला सुरक्षा से जुड़ी इकाइयों में भी बदलाव किए गए हैं. मंजू कुमारी को महिला थाना पश्चिम, सुषमा कुमारी को महिला थाना जयपुर उत्तर तथा अनिता चौधरी को प्रभारी निर्भया स्क्वायड आयुक्तालय जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं मंजूला मीणा को पर्यटन थाना और मोहनसिंह को मातीडूंगरी थाने में तैनात किया गया है.

रिजर्व पुलिस लाइन में भी नई तैनातियां

रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर में भी निरीक्षकों की तैनाती की गई है. राजेन्द्र खण्डेलवाल, वर्षारानी और राजेश शर्मा को रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर में लगाया गया है.

पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों के अनुसार यह तबादले नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य बेहतर समन्वय, कार्यकुशलता और नागरिकों को प्रभावी पुलिस सेवाएं उपलब्ध कराना है. उम्मीद की जा रही है कि नए दायित्व संभालने के बाद सभी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करेंगे.