वैलेंटाइन पर खून, इश्क़ और गैंगस्टर स्वैग का तड़का: Shahid Kapoor की ‘O Romeo’ ट्रेलर ने मचाया तहलका
Ananya soch: movie ‘O Romeo
अनन्य सोच।‘O Romeo trailer launch news: बॉलीवुड के पावरहाउस परफॉर्मर Shahid Kapoor एक बार फिर अपने खतरनाक और इंटेंस अंदाज में दर्शकों के सामने लौट आए हैं. बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘O Romeo’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. Vishal Bhardwaj के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांस, हिंसा और बदले की आग से भरी एक हाई-ऑक्टेन लव स्टोरी की झलक दिखाती है, जो वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है.
ट्रेलर में Shahid Kapoor ‘हसीन उस्तारा’ नाम के एक ऐसे गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसका प्यार जितना जुनूनी है, उतनी ही खूनी उसकी दुनिया है. उनका रफ-टफ लुक, टैटू से सजा शरीर और बेखौफ अंदाज दर्शकों को उनकी ‘Kaminey’ और ‘Haider’ जैसी यादगार फिल्मों की याद दिला देता है. ट्रेलर में उनका गोर-एक्शन और इमोशनल ब्रेकडाउन दोनों ही बराबर असर छोड़ते हैं, जो इस किरदार को बेहद पावरफुल बनाता है.
फिल्म में Triptii Dimri ‘Afsha’ के रोल में दिखाई दे रही हैं, जो Shahid के किरदार की साइलेंट लेकिन गहराई से भरी मोहब्बत हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री ट्रेलर में ही दिल जीत लेती है. यह प्रेम कहानी फूलों और चॉकलेट्स से नहीं, बल्कि खून, धोखे और बदले के रास्ते से गुजरती है, जो इसे पारंपरिक वैलेंटाइन रोमांस से बिल्कुल अलग बनाती है. मुंबई के अंडरवर्ल्ड को बैकड्रॉप बनाकर 90s स्टाइल में रची गई यह कहानी एक डार्क मुंबई वेस्टर्न जैसा अहसास देती है.
सपोर्टिंग कास्ट में Nana Patekar, Avinash Tiwary, Farida Jalal, Disha Patani और Tamannaah Bhatia जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं, जो कहानी को और भी मजबूती देते हैं. Sajid Nadiadwala के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म Vishal Bhardwaj और Shahid Kapoor की चौथी साझेदारी है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ऊंची हैं.
फिल्म का म्यूजिक Vishal Bhardwaj, Arijit Singh और Gulzar के कॉम्बिनेशन से सजा है, जिसकी झलक ट्रेलर के बैकग्राउंड स्कोर में ही सुनाई देती है. कुछ दमदार डायलॉग्स और प्यार को ‘शाप’ बताने वाले सीन फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा देते हैं.
‘O Romeo’ 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अगर आप Shahid Kapoor के फैन हैं या Vishal Bhardwaj की डार्क और इंटेंस फिल्मों के दीवाने हैं, तो यह फिल्म आपके लिए मिस नहीं करने वाली है. ट्रेलर साफ इशारा करता है कि यह फिल्म साल की सबसे चर्चित और एंटरटेनमेंट से भरपूर रिलीज़ में से एक बनने जा रही है.