Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में आमेर में नागरिकों का धरना-प्रदर्शन

Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में आमेर में नागरिकों का धरना-प्रदर्शन

Ananya soch: Sonam Wangchuk

अनन्य सोच। लद्दाख के पर्यावरणविद् और नागरिक अधिकारों के पैरोकार सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और उन पर लगाई गई नेशनल सिक्योरिटी एक्ट की धाराओं को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को आमेर के गांधी चौक पर जयपुर नागरिक मंच की ओर से धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में नागरिक और युवा शामिल हुए. 

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर “सोनम वांगचुक को रिहा करो”, “लद्दाख के गांधी को आज़ाद करो” और “लद्दाख को राज्य का दर्जा दो” जैसे नारे लगाए. इस दौरान अनेक देशी-विदेशी पर्यटक भी मौके पर पहुंचे और आंदोलन की मांगों को समझकर समर्थन जताया. 

कार्यक्रम में राज्य के पूर्व महाधिवक्ता श्री गिरधारी सिंह बापना ने कहा कि सोनम वांगचुक का जीवन शिक्षा, पर्यावरण और नागरिक अधिकारों के लिए समर्पित रहा है. वे लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के अधिकार दिलाने की मांग कर रहे हैं, जो स्वयं केन्द्र सरकार के पूर्व वादों पर आधारित है. बापना ने कहा कि शांतिपूर्ण और अहिंसक आंदोलन कर रहे सोनम को गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेजना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है. उन्होंने मांग की कि सोनम को तुरन्त रिहा किया जाए और लद्दाख से जुड़े वादों को पूरा कर वहां के नागरिकों को न्याय दिया जाए.