जनगणना-2027 की तैयारी: केंद्र सरकार 1 अक्टूबर से शुरू करेगी 60 दिन की मॉकड्रिल

Ananya soch: Preparations for Census 2027: A 60-day mock drill will begin across the country on October 1st
अनन्य सोच। Census 2027: दुनिया की सबसे बड़ी प्रशासनिक कवायद मानी जाने वाली जनगणना-2027 की सफलता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार 1 अक्टूबर से 60 दिन का विशेष अभ्यास शुरू करने जा रही है. इस मॉकड्रिल का उद्देश्य पूरे जनगणना तंत्र की जांच-परख कर वास्तविक गणना से पहले संभावित खामियों को दूर करना है.
डिजिटल मैपिंग और जियो टैगिंग पर विशेष फोकस
अभ्यास के दौरान गणनाकर्मी घर-घर जाकर स्मार्ट मैप, हाउस लिस्टिंग, डेटा कलेक्शन और रियल टाइम डेटा ट्रांसफर की प्रक्रिया की टेस्टिंग करेंगे। प्रत्येक मकान, दुकान, होटल, धर्मस्थल और अन्य प्रतिष्ठान की जियो टैगिंग की जाएगी. गणनाकर्मी लोकेशन ऑन कर एप में पिन डालेंगे, जिससे हर इमारत डिजिटल नक्शे पर डॉट के रूप में दर्ज होगी.
2026 से वास्तविक जनगणना
सरकारी सूत्रों के अनुसार, मॉकड्रिल से मिली रिपोर्ट के आधार पर छह माह के भीतर सभी तकनीकी व प्रशासनिक खामियों को दुरुस्त किया जाएगा. इसके बाद 1 अप्रैल 2026 से देशभर में वास्तविक जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. यह जनगणना देश की जनसंख्या, सामाजिक-आर्थिक ढांचे और जनसांख्यिकीय बदलावों की सटीक और अद्यतन तस्वीर सामने लाएगी.