यूज़र चार्ज के विरोध में 247 मंडियों के 2000 व्यापारी एकजुट, प्रदेशभर में व्यापार ठप

यूज़र चार्ज के विरोध में 247 मंडियों के 2000 व्यापारी एकजुट, प्रदेशभर में व्यापार ठप

 Ananya soch: 2000 traders from 247 mandis united in protest against user charges 

अनन्य सोच। user charges news: राजस्थान में व्यापारियों ने आज यूज़र चार्ज लागू किए जाने के खिलाफ एकजुट होकर जोरदार विरोध दर्ज कराया. Jaipur Food Products & Trade Association, Rajasthan Trade Association and Grocery, Oil, Animal Feed, Spices आदि संगठनों के तत्वावधान में कूकरखेड़ा मंडी परिसर में एक विशाल बैठक आयोजित हुई. 

इस बैठक में प्रदेश की 247 मंडियों से लगभग 2000 व्यापारी शामिल हुए. सभी ने राज्य सरकार से यूज़र चार्ज को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की. बैठक का नेतृत्व राजस्थान खाद्य पदार्थ एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, किराना व्यापार संघ के कैलाश चंद्र अटोलिया, सूरजपोल अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, दाल मिल अध्यक्ष पवन अग्रवाल तथा मंत्री लक्ष्मीनारायण डंगायच ने किया. इसके साथ ही जयपुर खाद्य पदार्थ एवं व्यापार संघ कूकरखेड़ा के पदाधिकारी रामचरण नाटानी, अविनाश जैन, घासीराम अग्रवाल, नितिन बटवाडा, सतीश पापड़ीवाल और सुशील अग्रवाल भी मौजूद रहे. 

व्यापारियों ने कृषि कल्याण टैक्स और आयातित माल पर मंडी टैक्स का भी विरोध किया. उनका कहना है कि मंडी के अंदर लाइसेंसधारी व्यापारियों पर यूज़र चार्ज लगाना अनुचित है, जबकि मंडी के बाहर व्यापार करने वालों को इससे छूट दी गई है. आदेशानुसार अब मंडी एवं उप-मंडी यार्डों में गैर-अधिसूचित कृषि उपज व खाद्य पदार्थों पर प्रति 100 रुपये लेन-देन पर 50 पैसे यूज़र चार्ज  देना होगा। केवल शक्कर को इससे बाहर रखा गया है, जबकि दाल, चावल, आटा, तेल, ड्राई फ्रूट्स जैसी खाद्य वस्तुएँ इसमें शामिल हैं.