Press Premier League: प्रेस प्रीमियर लीग-2024 का ड्रॉ निकला

PPL- 2024: उद्घाटन मैच 20 फरवरी को फर्स्ट इण्डिया रेड बनाम न्यूज-18 के बीच

Press Premier League: प्रेस प्रीमियर लीग-2024 का ड्रॉ निकला

Ananya soch: Press Premier League

अनन्य सोच। Press Premier League: pinkcity press club की ओर से आयोजित होने वाले Press Premier League-2024 में शामिल होने वाली टीमों का ड्रॉ रविवार को press club media center में निकाला गया. 

  लीग संयोजक रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि लीग में 16 टीमें भाग ले रही है. 16 टीमों को चार पूल बनाएं गए, जिसमें पूल-1 में dainik bhaskar, press club royal, samachar jagat, times of india, पूल-2 में sach bedhadak, dainik navajyoti, national 11, DB digital, पूल-3 में mahanagar times, first india red, news-18, samachar plus, पूल-4 में first india blue, IT chauk, siyasi bharat, ZEE rajasthan शामिल है. लीग का उद्घाटन मैच 20 फरवरी को प्रातः 8.30बजे मानसरोवर स्थित KL saini stadium में first india red बनाम news-18 के बीच खेला जाएगा. 

 उन्होने बताया कि इस बार आरसीए की ओर से RCA ground एवं KL saini stadium मानसरोवर निःशुल्क उपलब्ध करवाया है. इसके लिए आरसीए पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया. 

 लीग ड्रॉ के अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, नीरज मेहरा, अभय जोशी, वरिष्ठ पत्रकार सहित सभी टीमों के कप्तान एवं मैनेजर उपस्थित रहे.