श्री सरस निकुंज में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ 19 से

Ananya spch: Shreemad Bhagavata Katha Gyan Maha Yagya from 19th in Shri Saras Nikunj
अनन्य सोच। Shreemad Bhagavata Katha news: सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में 19 से 26 तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण जी महाराज के सान्निध्य एवं संरक्षण में व्यास पीठ से वृंदावन की धीर समीर पीठ के महंत मदन मोहन दास जी महाराज मधुर वाणी से कथा प्रवचन करेंगे. कथा दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक होगी। मुख्य जन्मोत्सव बधाई गायन 27 अप्रेल को दोपहर बारह से शाम छह बजे तक होगा. श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि आचार्य महामुनीन्द्र शुकदेव महाराज की जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया. पूरे सरस निकुंज परिसर को पुष्प-पल्लव और पताकाओं से सजाया गया। आचार्य जयंती मंगल महोत्सव विशेष रूप से मनाया जाएगा.