जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो सेक्शन में मिला संदिग्ध पार्सल, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
Ananya soch: Suspicious parcel found in cargo section of Jaipur airport, security agencies on high alert
अनन्य सोच। जयपुर एयरपोर्ट के डोमेस्टिक कार्गो सेक्शन में एक संदिग्ध पार्सल मिलने से सोमवार को अफरा-तफरी मच गई. स्कैनिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों को पार्सल में बैटरी जैसी आकृति वाला एक संदिग्ध उपकरण दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत अलर्ट जारी करते हुए क्षेत्र को घेराबंदी में लिया गया. प्रारंभिक अनुमान में सुरक्षा एजेंसियों ने इसे विस्फोटक जैसी सामग्री मानते हुए आवश्यक प्रोटोकॉल पर काम शुरू किया है. संदिग्ध पार्सल को सुरक्षित स्थान पर अलग कर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया. फिलहाल एजेंसियां पार्सल की प्रकृति, उसकी उत्पत्ति और भेजने वाले की पहचान की विस्तृत जांच कर रही हैं. घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.