Elite Miss Rajasthan 2025: जयपुर के रैंप पर छलका "आपणो राजस्थान" का रंग, गांवों की बेटियों ने बिखेरा आत्मविश्वास और ग्लैमर

एलीट मिस राजस्थान 2025 के जयपुर ऑडिशन में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, मां-बेटी की रैंप वॉक बनी आकर्षण का केंद्र

Elite Miss Rajasthan 2025: जयपुर के रैंप पर छलका "आपणो राजस्थान" का रंग, गांवों की बेटियों ने बिखेरा आत्मविश्वास और ग्लैमर

Ananya soch: Elite Miss Rajasthan 2025

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर के अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा बैंकेट में एलीट मिस राजस्थान-2025 के जयपुर ऑडिशन का रंगारंग आयोजन हुआ, जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई युवतियों ने अपने रैंप वॉक, स्टाइल और जवाबों से जूरी को प्रभावित किया. 

ऑडिशन के दौरान मंच पर जहां जयपुर की प्रतिभाओं ने जलवा बिखेरा, वहीं कोटा, बारां, ब्यावर और सांभर जैसे छोटे शहरों और गांवों से आई प्रतिभागियों ने भी अपने आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया. सांभर से आई एक प्रतिभागी ने बताया कि वह अपने सपनों को साकार करने के लिए विशेष अनुमति लेकर जयपुर पहुंची हैं. 

कार्यक्रम में चीफ गेस्ट भारत 24: विज़न ऑफ न्यू इंडिया के सीईओ एंड एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चन्द्र ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया. इस मौके पर शगुन ग्रुप के जे.डी. माहेश्वरी, सफारी ग्रुप के एमडी पवन गोयल, मॉडलिंग इंडस्ट्री से अजय नायर, और कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. 

ऑडिशन का सबसे भावनात्मक पल वह रहा जब एलीट मेंबर वर्षा अपनी मां के साथ रैंप पर उतरीं. दोनों की संयुक्त वॉक पर हॉल तालियों से गूंज उठा. वर्षा ने बताया कि एलीट से जुड़ने के बाद उन्होंने आत्मनिर्भरता की नई राह पाई है. 

शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि प्रतिभागियों का उत्साह देखते हुए जयपुर में एक और ऑडिशन आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने रैंप वॉक के साथ-साथ जूरी की फरमाइश पर डांस परफॉर्मेंस भी दीं, जिससे माहौल रोमांचक बन गया और जयपुर के रैंप पर “आपणो राजस्थान” का रंग खूब खिल उठा.