movie Aakhir Palaayan Kab Tak :एक कानून के गलत इस्तेमाल की कहानी है “आख़िर पलायन कब तक”

movie Aakhir Palaayan Kab Tak:

movie Aakhir Palaayan Kab Tak :एक कानून के गलत इस्तेमाल की कहानी है “आख़िर पलायन कब तक”

Ananya soch: movie Aakhir Palaayan Kab Tak

अनन्य सोच। movie Aakhir Palaayan Kab Tak: “ फिल्म किसी धर्म के ख़िलाफ़ या पक्ष में नहीं है बल्कि इसमें पीड़ित मानवता की आवाज़ उठाई गई है. यह कहना है “movie Aakhir Palaayan Kab Tak film actress & film producer Sohani Kumari का जो आज जयपुर में फ़िल्म के प्रीमियर पर मीडिया से बात कर रही थी. Sohani Kumari का कहना है कि यह फिल्म बनाना आज की तारीख़ में बहुत जरूरी हो गया था इसीलिए हमने यह निर्णय लिया.

बतौर निर्माता अपनी पहली ही फ़िल्म एक बोल्ड विषय पर वो भी जोखिमपूर्ण पर बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “मैं सामाजिक मुद्दों पर एक बेहतरीन फ़िल्म बनाना चाहती थी क्योंकि मैं अपने देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हूं. मैं ज़मीन से जुड़ी हुई हूं और राजस्थान के बॉर्डर इलाक़े बाड़मेर के एक छोटे से गाँव से आती हू. मैंने गाँव से निकलकर मुंबई पहुँचने तक के सफ़र में बहुत कुछ देखा समझा है. मैं राजनीति हो या समाज हर चीज से ख़ुद को कनेक्ट करती हूँ. मैं तो देश के हर युवा से कहना चाहूँगी कि उन्हें पता होना चाहिए कि देश में क्या हो रहा है. आज से बीस साल पहले क्या हुआ था और क्यों हुआ था , साथ ही दस साल बाद क्या होने की आशंका है। यह सब जानने में मेरी रुचि रहती है। जब मैं पढ़ रही थी तो मैंने देखा कि हमारे यहाँ सिनेमा में कुछ अच्छा भी हो रहा है। कई ज़रूरी विषयों पर फ़िल्में बन रही है लेकिन साथ ही कुछ विषय आज भी अछूते बने हुए हैं ख़ासकर वास्तविक घटनाओं पर फ़िल्म बनाने से लोग कतराते हैं. 

film director Mukul Vikram बोले,"हम किसी पोलिटिकल एजेंडा या धर्म विशेष को टारगेट नहीं कर रहे है, यह बहुत से परिवारों की एक सच्ची कहानी हैं, जिसे लोगो तक पहुंचना बहुत जरूरी हैं, और वही हमने किया हैं" 

movie Aakhir Palaayan Kab Tak की कहानी निर्दोष लोगों की हत्याओं, नवनियुक्त एक पुलिस इंस्पेक्टर, एक लापता परिवार और उसके चार सदस्यों के साथ ही कई अन्य रोमांचक घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. movie Aakhir Palaayan Kab Tak दर्शकों को पसंद आएगी, क्योंकि इस फिल्म में ऐसा कुछ हैं जो हम सबकी कहानी हैं, एक बुरे सामजिक सच की कहानी, जिसे देखा और महसूस सभी ने किया हैं, लेकिन उसके खिलाफ आवाज कभी नहीं उठाई.

Film में Rajesh Sharma, Bhushan Pattiyal, Gaurav Sharma, Chittaranjan Giri, Dheerendra Dwivedi और Sohani Kumari हैं। movie Aakhir Palaayan Kab Tak' उन सभी सिनेमा प्रेमियों और फिल्म प्रेमियों के लिए ट्रीट होगी, जो यथार्थवादी सिनेमा देखना पसंद करते हैं. यह फिल्म जीवन और समाज की वास्तविक घटनाओं से हमें रूबरू कराती है.