Budget 2024: इस राज्य ने अपने 2024 बजट में किसानों को ब्याज मुफ्त, युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियां जैसी योजनाओं की सौगात दी.. पूरी खबर के लिए क्लिक करे लिंक पर

Budget 2024: इस राज्य ने अपने 2024 बजट में किसानों को ब्याज मुफ्त, युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियां जैसी योजनाओं की सौगात दी.. पूरी खबर के लिए क्लिक करे लिंक पर

Ananya soch: Rajasthan budget 2024

अनन्य सोच। Rajasthan budget 2024: प्रदेश की भजनलाल सरकार का Diya Kumari (Deputy Chief Minister of Rajasthan) ने गुरुवार को budget पेश किया. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में लेखानुदान या अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने 70,000 पदों पर भर्तियां करने, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण देने, जयपुर के निकट हाईटेक सिटी विकसित करने, 'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड देने सहित कई घोषणाएं की गईं थी. भाजपा सरकार का यह पहला अंतरिम बजट था.  पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था, कुशासन एवं तुष्टिकरण के कारण प्रदेश के विकास की गति भी मंद रही. पूर्व सरकार के कार्यकाल में राज्य पर कुल ऋण भार दोगुना होकर लगभग 5.79 लाख करोड़ रुपये हो गया. पूर्व सरकार ने 2.24 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया, लेकिन पूंजीगत व्यय केवल 93,577 करोड़ रुपये रहा. आगामी लोकसभा चुनाव के कारण बजट प्रस्तावों पर विधानसभा में चर्चा कराकर 31 मार्च, 2024 से पूर्व वार्षिक बजट पारित कराया जाना संभव नहीं है। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों के लिए यथा-31 जुलाई, 2024 तक व्यय के लिए लेखानुदान का प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ.  वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश होगा. 

- मिशन ओलंपिक्स 2028 का ऐलान, इसके लिए राजधानी जयपुर में सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की स्थापना होगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. इसमें 50 प्रतिभाशाली युवाओं को ट्रेनिंग किट, कोच समेत कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. 

थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाने का ऐलान
किसान सम्मान निधि 8000 
स्टेट रोड में 1.5 करोड़ अतिरिक्त व्यय किया जाएगा
कर्मचारियों को डीपीसी में 2 वर्ष की छूट
174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क
डेयरी उद्योग के लिए एक लाख तक का लोन ब्याज मुक्त
 केजी से पीजी तक गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा