Chandigarh Crafts Fair: चंडीगढ़ क्राफ्ट्स मेले में छाया विनय शर्मा का कॉल फ्रॉम द पास्ट

Chandigarh Crafts Fair: चंडीगढ़ क्राफ्ट्स मेले में छाया विनय शर्मा का कॉल फ्रॉम द पास्ट

 Ananya soch: Chandigarh Crafts Fair

अनन्य सोच। चंडीगढ़ के मनाइमाजरा स्थित कला ग्राम में चल रहे 15वें चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट्स मेला इस बार राजस्थान की खास भागीदारी के कारण चर्चाओं में है. जयपुर के विख्यात इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट विनय शर्मा ‘पेपरमैन’ की अनूठी इंस्टॉलेशन “कॉल फ्रॉम द पास्ट” दर्शकों का सबसे अधिक ध्यान आकर्षित कर रही है. 28 नवंबर से शुरू हुआ यह आयोजन 7 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें भीड़ और तारीफों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. युवाओं के लिए यह पुराने समय की यात्रा जैसा अनुभव है, जबकि बुजुर्गों के लिए यह बीते दौर की यादों को फिर से जीवित कर रहा है. 

इंस्टॉलेशन की विशेषताएँ
यह इंस्टॉलेशन उस दौर की कहानी कहती है जब तकनीक सरल, संवाद भावनात्मक और संबंधों में संवेदना थी. इसमें 50 से अधिक दुर्लभ टेलीफोन प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें द्वितीय विश्व युद्ध का टेलीफोन और हिटलर द्वारा नाजी सेना को दिया गया कोर्डलेस फोन खास आकर्षण है. इसे पोलैंड से भारत लाने के लिए विनय शर्मा को अपना 5 किलो सामान छोड़ना पड़ा था. 

इसके अलावा 1890 से 1990 तक के 100 से अधिक रेयर कैमरे — पिनहोल, फिल्म कैमरा, 120MM, 110MM, 135MM रील कैमरे — पुराने स्लाइड प्रोजेक्टर, स्टूडियो लाइट्स और 100 साल पुराने फोटो प्रिंट्स मेले में इतिहास की जीवंत झलक पेश कर रहे हैं. विनय शर्मा बीते 40 वर्षों से इन अनमोल वस्तुओं का संग्रह कर रहे हैं. 

उन्होंने बताया कि पुराने समय में हर फोटो क्लिक सोच-समझकर होती थी और फोन कॉल भी महत्वपूर्ण होता था. इसी सोच को उन्होंने कैमरा, आंख और टेलीफोन के माध्यम से ‘बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो’ की अवधारणा से जोड़ा है. 

दुर्लभ फोटोग्राफ्स भी बने आकर्षण
प्रदर्शनी में मोरारजी देसाई, ब्रिटेन की महारानी, सवाई मान सिंह द्वितीय, महारानी गायत्री देवी जैसी हस्तियों की दुर्लभ तस्वीरें लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. हैंड-पेंटेड ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी चर्चा का विषय बने हैं. 

मेले में आगंतुक इसे सिर्फ प्रदर्शनी नहीं, बल्कि आर्ट + इतिहास + भावनाओं का संगम बता रहे हैं. शाम तक इंस्टॉलेशन के सामने सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रहती है. 

‘पेपरमैन’ का आकर्षक मॉडल
विनय शर्मा दुनिया भर में ‘पेपरमैन’ के नाम से पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा बनाए गए पेपरमैन मॉडल—पुराने हस्तलिखित दस्तावेजों से बना परिधान और हेडफोन पहने पुतला—समय, बदलाव और मानवीय रिश्तों के बीच पुल का प्रतीक बनकर लोगों को आकर्षित कर रहा है.