Event Managers Cricket League 2024: ईएमसीएल 2024 के 30 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होंगे क्रिकेट टूर्नामेंट

Event Managers Cricket League 2024: 30 मार्च को लॉन्चिंग कार्यक्रम में ईएमसीएल स्टाइल वॉक 2024 रहेगी खास - स्टाइल वॉक में फैशन डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार किया गया कॉकटेल कलेक्शन होगा मुख्य फैशन और क्रिकेट के समावेश में मॉडल्स संग कप्तान करेंगे रैम्पवॉक  

Event Managers Cricket League 2024: ईएमसीएल 2024 के 30 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होंगे क्रिकेट टूर्नामेंट

Ananya soch: Event Managers Cricket League 2024 

जयपुर। Event Managers Cricket League 2024: इस साल गुलाबी नगरी क्रिकेट और फैशन के रंगों से फिर सरोबार होने जा रही है। जहां क्रिकेट और फैशन लवर्स दोनों का एक साथ रोमांचक अनुभव कर सकते है. ऐसा ही कुछ नजारा होगा 30 मार्च को कूकस स्थित फेयरमोंट होटल (Fairmont Hotel) में आयोजित होने जा रहे ईएमसीएल स्टाइल वॉक 2024 (EMCL style walk 2024) का. कार्यक्रमों की कड़ी में 30 मार्च से 4 अप्रैल को भांकरोटा स्थित Sanskar Sports Academy में Event Managers Cricket League 2024 का भव्य आयोजन किया जाएगा. 

इसी सन्दर्भ में गुरुवार को मालवीय नगर स्थित zarpar में Elite Miss Rajasthan की मॉडल्स ने लॉन्चिंग सेरेमनी में शोकेस होने वाले डिज़ाइनर वियर की एक झलक पेश की. ये कार्यक्रम पूर्व रणजी प्लेयर स्वर्गीय संजीव ओहलान और सीनियर एंकर स्वर्गीय मन पारीक को श्रद्धांजलि स्वरुप देते हुए आयोजित किया जाता रहा है. इस दौरान EMCL के फाउंडर रवि यादव, डायरेक्टर अंकित मुद्गल, मैप्सर वॉरियर्स से पार्थ पारीक, फ़ोरम रॉयल्स से विनीत जैन, टाइगर्स जेसी और मेंटर जितेश चावला, ऑल स्टार ईएमसीएल दलजीत सिंह,एयरस्काय हॉक्स डॉ वीरेन सिंह, फ़ेयरमोंट रेफल्स जयपुर विक्रम सिंह, आईपीसीए डेयरडेविल्स शिवान शर्मा, नक्षत्र बुल्स श्रीयांश जैन उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने इस साल के 'ईएमसीएल 2024' की ट्रॉफी लॉन्च, टी- शर्ट लॉन्च, फैशन शो 'स्टाइल वॉक' के साथ ही कप्तान ने अपनी-अपनी टीम्स मेंबर्स की अनाउंसमेंट भी की.

इस दौरान रवि यादव ने बताया कि EMCL की शुरुआत ऑक्शन के जरिए प्लेयर्स चयनित करने से हुई थी. आठ दिवसीय आयोजन की शुरुआत फैशन शो 'ईएमसीएल स्टाइल वॉक 2024' के साथ की जाएगी. इसके बाद 30 मार्च से होने जा रहे मैचेज में टीम फेयरमोंट रफेल जयपुर, टाइगरस जेसी 2, नक्षत्र बुल्स, फोरम रॉयल्स, स्काय हॉक्स, आईपीसीए डेयर डेविल्स, मेप्सोर वॉरियर्स और ऑल स्टार ईएमसीएल टीम्स भाग ले रही है. 

- 2024 के न्यू ट्रेंड्स के साथ होगा कार्यक्रम ग्लैमरस

शो में फैशन के समावेश के बारे में शुभम चक्रवर्ती ने बताया कि लॉन्चिंग शो में मॉडल्स 4 फैशन राउंड्स में नए ट्रेंड्ज़ को शो का आकर्षण बनाएंगी. जहां Elite miss rajasthan की खूबसूरत मॉडल्स के साथ सभी टीमों के कप्तान रैंप पर वॉक करेंगे. फैशन डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार किए गए 2024 के ट्रेंड्स में रहने वाले इंडो वेस्टर्न व कॉकटेल्स पार्टी वियर परिधानों को शोकेस करेंगे. वहीं ट्रेंड में शामिल मेकअप और हेयर डूज़ को वशिका सेठी द्वारा प्रस्तुत किए जाएगा. कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य प्रस्तुति और फायर वर्क्स से शाम को यादगार बनाया जाएगा.