Jaisalmer bus accident: आग के गोले में तब्दील हुई बस, 20 से अधिक यात्रियों की मौत, कई गंभीर घायल

Jaisalmer bus accident: आग के गोले में तब्दील हुई बस, 20 से अधिक यात्रियों की मौत, कई गंभीर घायल

Ananya soch: Jaisalmer bus accident

अनन्य सोच। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर हुई एक भयावह सड़क दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया. जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी एसी स्लीपर बस में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते दर्जनों यात्रियों की जान ले ली. जानकारी के अनुसार थैयत गांव के पास जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ, जब बस में सवार करीब 50 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग के गोले में बदल गई. यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें दूर तक सुनाई दीं. जो लोग बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे, वे आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गए. मदद के लिए पहुंचे लोग भी कुछ नहीं कर सके. जब तक दमकल दल मौके पर पहुंचा, तब तक बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बस के अंदर से आती चीखें धीरे-धीरे थम गईं, जिससे साफ हो गया कि कई लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया. 

ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. करीब 16 यात्री गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कुछ घायलों ने एंबुलेंस की खराब हालत पर नाराजगी जताई. हादसे के चार घंटे बाद तक बस की बॉडी इतनी गर्म थी कि शवों को निकालना मुश्किल हो गया. 

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है, जबकि कुछ रिपोर्टों में पटाखों या ओवरलोडिंग की संभावना भी जताई गई है. बस नई थी और यह उसका चौथा फेरा था। पुलिस और परिवहन विभाग ने जांच शुरू कर दी है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. 

हादसे के बाद पूरे राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशासन द्वारा डीएनए जांच के माध्यम से शवों की पहचान की जा रही है. जैसलमेर का यह हादसा प्रदेश के हालिया इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक बन गया है.