जयपुर में खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या – भक्ति और आस्था से सराबोर हुआ शहर

जयपुर में खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या – भक्ति और आस्था से सराबोर हुआ शहर

Ananya soch: Khatu Shyam Baba's grand Bhajan Sandhya in Jaipur 

अनन्य सोच। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर ने शनिवार की संध्या को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखा. अवसर था – “एक श्याम बाबा श्याम के नाम” शीर्षक से आयोजित भव्य भजन संध्या का, जिसे राजस्थान की पहली और RBI द्वारा मान्यता प्राप्त पेमेंट गेटवे कंपनी गेटीपे ने अपनी उपलब्धि को बाबा श्याम को समर्पित करते हुए आयोजित किया. 

रामबाग सर्किल स्थित वेदा बैंक्वेट हॉल में हुए इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक राजू खंडेलवाल और संजू शर्मा ने अपने मधुर स्वरों से भक्तों को भक्ति-रस में सराबोर कर दिया.“सांवरिया बैठा है”, “दीनानाथ मेरी बात” और “ओजी ओ मिजाजी” जैसे भजनों की प्रस्तुति पर पूरा पंडाल गूंज उठा। इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा और छप्पन भोग की झांकी ने माहौल को और भी दिव्य बना दिया. 

गेटीपे के संस्थापक प्रवीण शर्मा और मुरलीधर शर्मा ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन डिजिटल इंडिया अभियान को सहयोग देते हुए राजस्थान का पहला पेमेंट गेटवे लाने की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रमुख इंद्रेश कुमार, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संत समाज से बालमुकुंद आचार्य महाराज ने शिरकत कर आयोजन की गरिमा को बढ़ाया. 

भजनों की गूंज और भक्ति के रंगों में डूबे श्रद्धालुओं ने अंत में प्रसाद ग्रहण किया. हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने इस अद्भुत आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया. इस संध्या ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जयपुर क्यों “छोटी काशी” कहलाता है—जहाँ भक्ति, आस्था और संस्कृति का दिव्य संगम हर किसी को भावविभोर कर देता है.