Sitaram-Saraswati Enclave Society: सीताराम-सरस्वती एनक्लेव सोसाइटी ने मनाया दिवाली स्नेह मिलन समारोह
 
                                अनन्य सोच, जयपुर। Sitaram-Saraswati Enclave Society: आगरा रोड स्थित सीताराम-सरस्वती एनक्लेव सोसाइटी ने दिवाली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. सोसायटी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि समारोह में दसवीं व 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं, हाल ही सरकारी नौकरी में चयन और सेवानिवृत होने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह का मकसद कॉलोनीवासियों से मेल-मिलाप बढ़ाना और क्षेत्र विशेष संबंधी समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराना है. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केके शर्मा, रामावतार कूलवाल ओमप्रकाश कूलवाल, विजय शर्मा, अंकित शर्मा, चेतन शर्मा, रोमित नाटानी, राजेश शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, हेतप्रकाश व्यास सहित कॉलोनीवासी उपस्थित रहे.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            