International Shooting Championship::राजस्थान के कुनाल और तेजल का इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

Ananya soch: International Shooting Championship
अनन्य सोच। इंटरनेशनल शूटर एवं नेशनल मेडलिस्ट कोच मोनिका जाखड़ के शिष्यों कुनाल शर्मा और तेजल नाथावत का अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय दल में चयन हुआ है. खेलो इंडिया और राज्य स्तरीय पदक विजेता कुनाल शर्मा 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे. वहीं, तेजल नाथावत इस माह कजाकिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगी. दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच मोनिका जाखड़, राजस्थान राइफल एसोसिएशन और राजस्थान सरकार को दिया.