Queen of India Season 4: जयपुर में तीसरे ऑडिशन राउंड में 800 से अधिक मॉडल्स ने दिखाई दमदार दावेदारी
Ananya soch: Queen of India Season 4
अनन्य सोच। अजमेर रोड स्थित डीसूरा क्लब एंड लाउंज में कल्याण संस एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा, अजूर वेलनेस एंड स्पा के सहयोग से नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन-4 के तीसरे ऑडिशन राउंड का भव्य आयोजन हुआ. इस दौरान जयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर सहित विभिन्न शहरों से आईं करीब 800 मिस और मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा और चयन के लिए प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
शो आयोजक युवराज सिंह और नेशनल डायरेक्टर मोनू वर्मा ने बताया कि यह पेजेंट देशभर की प्रतिभाओं को मंच देने का एक सफल प्रयास है. मुंबई और इंदौर में ऑडिशन के बाद जयपुर में हुआ यह तीसरा राउंड सबसे उत्साहजनक रहा. सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम के तहत ब्लैक वन-पीस ड्रेस कोड में रैंप वॉक किया, जिसके बाद सिंगिंग, डांसिंग और क्रिएटिव एक्टिविटीज के माध्यम से जजों को प्रभावित किया. मिस कैटेगरी की 500 और मिसेज कैटेगरी की 300 मॉडल्स शामिल हुईं.
आयोजकों ने बताया कि ऑडिशन के बाद प्रतिभागियों के लिए पीआई राउंड, ग्रूमिंग वर्कशॉप, हेल्थ सेशंस, क्रिसमस सेलिब्रेशन, सैश एंड क्राउन सेरेमनी, लुक लॉन्च, पोर्टफोलियो शूट, सेमीफिनाले और टैलेंट राउंड का आयोजन किया जाएगा. पेजेंट का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में जयपुर में बड़े पैमाने पर आयोजित होगा, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान जज के रूप में शिरकत करेंगी और टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स के टैलेंट का मूल्यांकन करेंगी.
ऑडिशन के दौरान दिव्यांशा शर्मा, नमृता शर्मा और अशोक बडगूजर ने जूरी में रहते हुए प्रतिभागियों के प्रतिभा प्रदर्शन का मूल्यांकन किया.