सोनम कपूर ने की बी. आर. विजयलक्ष्मी की तारीफ, स्टार प्लस के नए शो ‘माना के हम यार नहीं’ से जुड़ी खास कहानी

Ananya soch: Sonam Kapoor praises B.R. Vijayalakshmi, exclusive story from Star Plus' new show 'Maana Ke Hum Yaar Nahin'
अनन्य सोच। Star Plus' new show 'Maana Ke Hum Yaar Nahin': Star Plus हमेशा से दर्शकों को जोड़ने वाली और दिल को छू जाने वाली कहानियाँ प्रस्तुत करता रहा है. इस बार चैनल लेकर आ रहा है नया शो “माना के हम यार नहीं”, जिसकी राइटर और एशिया की पहली महिला सिनेमैटोग्राफर बी. आर. विजयलक्ष्मी हैं. महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी विजयलक्ष्मी ने साउथ इंडस्ट्री से लेकर अब हिंदी टेलीविज़न तक अपनी विशेष पहचान बनाई है.
Actress Sonam Kapoor ने सोशल मीडिया पर विजयलक्ष्मी की सराहना करते हुए लिखा कि उनका नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. उन्होंने कहा, “इतने मेल-डॉमिनेटेड इंडस्ट्री में विजयलक्ष्मी जैसी महिलाओं ने ग्लास सीलिंग तोड़कर नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. उनका काम प्रेरणा और मोटिवेशन से भरा है.”
विजयलक्ष्मी दिग्गज अभिनेता और निर्देशक बी. आर. पंथुलु की बेटी हैं. उन्होंने अशोक कुमार की असिस्टेंट के रूप में काम करते हुए सिनेमैटोग्राफी में अनुभव हासिल किया और 1985 में तमिल फिल्म ‘चिन्ना विदु’ से बतौर डीओपी डेब्यू किया. इसके बाद 1995 में उन्होंने ‘पट्टू पड़वा’ से निर्देशन की शुरुआत की और साउथ सिनेमा में कई यादगार प्रोजेक्ट्स दिए. अब वह स्टार प्लस के नए शो ‘माना के हम यार नहीं’ के जरिए बतौर राइटर नॉर्थ इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं.
यह शो एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की अनोखी कहानी है, जिसमें मंजीत मक्कड़ कृष्णा का और दिव्या पाटिल खुशी का किरदार निभा रही हैं. शो 29 अक्टूबर से शाम 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.