चार फिल्म फेस्टिवल्स के संग जयपुर बनेगा सिनेमाई उत्सव का केंद्र
36 देशों से 149 फिल्में नामांकित, 15 देशों की 71 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

Ananya soch: Jaipur will become the center of cinematic celebration with four film festivals
अनन्य सोच। Jaipur International Film Festival (JIFF) इस बार अगस्त का समापन एक भव्य फिल्म महोत्सव के साथ करेगा. संस्थापक निदेशक हनु रोज़ ने बताया कि इस वर्ष एक साथ चार बड़े फिल्म फेस्टिवल्स आयोजित होंगे—
-
8वाँ आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर (AICFF) 2025
-
10वाँ सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स (16IFF) 2025
-
लॉन्चिंग एडिशन – कल्चर एंड टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल (CTFF)
-
लॉन्चिंग एडिशन – वर्ल्ड स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल (WSFF)
यह आयोजन 28–29 अगस्त 2025 को जयपुर के विभिन्न विद्यालयों—रयान इंटरनेशनल स्कूल (वीटी रोड), डॉल्फ़िन हाई स्कूल (प्रताप नगर), वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल (मानसरोवर) और ज्ञान विहार स्कूल (मालवीय नगर)—में होगा.
इस बार 55 देशों से 500 से अधिक फिल्मों का सबमिशन प्राप्त हुआ। इनमें से 37 देशों की 159 फिल्में नामांकित हुई हैं, जबकि 15 देशों से 71 फिल्मों की स्क्रीनिंग इन दो दिनों में होगी.
फेस्टिवल की विशेषता है 2 से 7 मिनट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता, जिसमें देशभर के 29 स्कूलों और 8 कॉलेजों से 42 फिल्मों का चयन हुआ है. इनमें से 38 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इन लघु फिल्मों में विद्यार्थियों ने कला, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों पर अपनी रचनात्मक दृष्टि प्रस्तुत की है.
फेस्टिवल्स का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को रचनात्मक मंच, वैश्विक दृष्टिकोण और संवेदनशील मुद्दों पर संवाद का अवसर देना है. सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और विजेताओं की घोषणा फेस्टिवल के दौरान ही की जाएगी.
प्रवेश केवल संबंधित स्कूलों के विद्यार्थियों, आमंत्रित संस्थानों और नामांकित फिल्म निर्माताओं को ही मिलेगा. उल्लेखनीय है कि JIFF जनवरी 2026 में अपने 18वें संस्करण का भव्य आयोजन भी करने जा रहा है.