राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर जंतर मंतर बनेगा खगोल विज्ञान का केंद्र

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर जंतर मंतर बनेगा खगोल विज्ञान का केंद्र

Ananya soch: Jantar Mantar will become the center of astronomy on National Space Day

अनन्य सोच। National Space Day: उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister and Tourism Minister Diya Kumari) की पहल से राजस्थान एस्ट्रोटूरिज्म की दिशा में नए आयाम स्थापित करने जा रहा है. 23 अगस्त को ‘नेशनल स्पेस डे’ का आयोजन जयपुर स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर होगा. यह आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग और स्पेस इंडिया (Rajasthan Tourism Department and Space India) के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा. 

कार्यक्रम में दिया कुमारी विशिष्ट अतिथि होंगी. पर्यटन विभाग की आयुक्त रुक्मणि रियाड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के मार्गदर्शन में यह आयोजन राजस्थान को एस्ट्रोटूरिज्म के मानचित्र पर अग्रणी बनाएगा. 

स्पेस इंडिया के संस्थापक डॉ. सचिन भांभा ने बताया कि इस वर्ष की थीम “प्राचीन आकाश से अंतरिक्ष युग तक” है. पहली बार जंतर मंतर के प्राचीन यंत्रों से लाइव खगोलीय अवलोकन होगा. दिनभर के कार्यक्रमों में स्पेस क्विज़, वॉटर रॉकेट लॉन्च, सूर्यावलोकन, प्रदर्शनी और रात को टेलिस्कोप से चंद्रमा व ग्रहों का दर्शन कराया जाएगा. 

यह आयोजन विद्यार्थियों, पर्यटकों और शोधकर्ताओं के लिए ज्ञान, प्रेरणा और गौरव का प्रतीक बनेगा.